Rahul Gandhi’s election meeting in Hindoli Today | Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस के ‘दिग्गज’ स्टार प्रचारक को देखने उमड़ी भीड़, हाड़ौती में सभा से पहले ही खचाखच भर गया पांडाल, देखें वीडियो

जयपुरPublished: Nov 19, 2023 01:06:51 pm
हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के गोठड़ा कस्बे में आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी कांग्रेस सभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।
बूंदी के गोठड़ा गांव में उमड़ी लोगों की भीड़
जयपुर। हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के गोठड़ा कस्बे में आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी कांग्रेस सभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सभा से पहले ही पूरा पांडाल लोगों की भीड़ से खचाखच भरा नजर आया। लोगों ने कांग्रेस के समर्थन में जमकर नारे लगाए। इससे पहले शनिवार को यहां पर हेलीपेड का निर्माण करवाया गया। वहीं राहुल गांधी की सभा को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला। सभा स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। राहुल गांधी सभा को सम्बोधित कर हिण्डोली क्षेत्र के अलावा बूंदी, केशवरायपाटन, देवली उनियारा एवं जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधेंगे। सभा को लेकर कांग्रेस नेता कई दिनों से तैयारियों में जुटे हैं। जिले में कांग्रेस की यह बड़ी सभा है, जिसमें बूंदी व केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हो रहे हैं। पूर्व में यह सभा विधानसभा क्षेत्र के देई कस्बे में होना तय की गई थी।