Rajasthan
Rahul Gandhi’s public meeting in Alwar | अलवर में राहुल गांधी की जन सभा, गहलोत— पायलट को देंगे सियासी संदेश
जयपुरPublished: Dec 19, 2022 01:28:36 pm
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज अलवर में दोपहर में राहुल गांधी की जनसभा रखी गई है।

अलवर में राहुल गांधी की जन सभा, गहलोत— पायलट को देंगे सियासी संदेश
जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज अलवर में दोपहर में राहुल गांधी की जनसभा रखी गई है। जनसभा में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित दिल्ली और राजस्थान के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को राजस्थान में अन्तिम दिन हैं और वो शाम को हरियाणा में एंट्री कर जाएगी। इससे एक दिन पहले राहुल गांधी जनसभा के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधेंगे वहीं राजस्थान के नेताओं को भी कुछ ना कुछ संदेश देकर जाएंगे ताकि आगे विवाद न हो।