Rajasthan
Rail traffic affected due to non-interlocking work | नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जयपुरPublished: Feb 08, 2023 05:54:59 pm
छह रेल रद्द, 12 का बदला मार्ग
रेल
छह रेल रद्द, 12 का बदला मार्ग
जयपुर। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल के पालनपुर-अहमदाबाद रेलखण्ड के मध्य स्थित महेसाना यार्ड तकनीकी कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।