छोटे व्यापारियों को रेलवे का तोहफा, अब कम मात्रा और वजन के सामान की भी मालगाड़ी में होगी बुकिंग

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 17, 2025, 13:29 IST
Railways News : रेलवे ने छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए मालगाड़ी से कम मात्रा का सामान भेजने की अनुमति दी है, जिससे दवाइयां, दुग्ध उत्पाद, मसाले, कपड़े आदि भेजे जा सकेंगे.
रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी
हाइलाइट्स
रेलवे ने छोटे व्यापारियों को राहत दी है.अब कम मात्रा का सामान भी मालगाड़ी में भेज सकेंगे.दवाइयां, दुग्ध उत्पाद, मसाले, कपड़े भी भेजे जा सकेंगे.
नागौर. रेलवे ले छोटे व्यापारियों को राहत दी है. रेलवे ने मालगाड़ी से सामान भेजने की अपनी नीतियों में कुछ बदलाव किए हैं. इस बदलाव से छोटे एवं मझोले व्यापारियों को फायदा होगा. अब छोटे व्यापारी कम मात्रा एवं वजन का सामान भी मालगाड़ी में भेज सकेंगे. आपको बता दें कि पहले व्यापारी रेलवे के पार्सल वैन की ओर से ही भेज सकते थे. मालगाड़ी के डिब्बों से भेजने के लिए पूरी गाड़ी को किराए पर लेना होता था.
दवाईयां, दुग्ध उत्पाद, मसाले, कपड़े मालगाड़ी में जायेंगे रेलवे बोर्ड ने माल लदान की अपनी नीति में बदलाव किए हैं. अब सीमेंट, कोयला, खाद्यान्नों आदि बड़े समानों के साथ-साथ अन्य सामान जैसे दवाइयां, दुग्ध उत्पाद, मसाले, कपड़े, बिजली के उपकरण आदि छोटे मद भी बीसीएन (बोगी कवर्ड वैगन) मालगाड़ी से परिवहन किए जा सकेंगे. इससे छोटे व्यापारियों को लाभ होगा एवं रेलवे को राजस्व भी बढ़ेगा. रेलवे बोर्ड ने यह आदेश एक वर्ष के लिए जारी किए हैं, तथा इसकी समीक्षा कर इसे आगे भी जारी रखा जाएगा.
पार्सल वैन की तरह दरें निर्धारितइसके लिए परिवहन किए जाने वाले सामानों की सूची निर्धारित की गई है. इन मदों का माल भाड़ा मालगाड़ी में भी पार्सल वैन की तरह पार्सल दरों पर ही निर्धारित किया गया है. व्यापारी को एक वैगन में कम से कम न्यूनतम वजन 14 टन या वास्तविक वजन का शुल्क लिया जाएगा. इस तरह बुक किए गए सामानों में मालगाड़ी के डिब्बों की संख्या भी 42 के स्थान पर न्यूनतम संख्या भी 30 निर्धारित की गई है. साथ ही साधारण मालगाड़ी में भी जगह होने पर इस तरह के सामान लदे हुए वैगन जोड़े जा सकेंगे.
छोटे व्यक्तियों को होगा फायदा रेलवे के इस फैसले से छोटे छोटे उन व्यापारियों को काफी अधिक फायदा होगा जो एक जगह से दूसरी जगह पर अपना मॉल भेजते है. पहले यह प्रक्रिया बहुत मांगी थी लेकिन, अब व्यापारियों का कम माल रेल से जाने पर अधिक दूरी पर कम खर्च करना होगा.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 13:29 IST
homerajasthan
छोटे व्यापारियों को रेलवे का तोहफा, अब कम मात्रा-वजन के सामान की होगी बुकिंग