Railway Job: रेलवे में होगी रिटायर्ड कर्मचारियों की भर्ती, इन नियमों के साथ मिलेगा काम करने का मौका

जयपुर: रेलवे द्वारा नई-नई ट्रेनों का संचालन हो या लोगों के लिए भर्तियां निकालना, यह रेलवे में लगातार चलता रहता है. हाल ही में उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अब भर्तियों को लेकर एक नया तरीका अपनाया जाएगा, जिसमें रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारियों को उत्तर पश्चिम रेलवे में 10,000 पदों पर भर्ती किया जाएगा. इसके लिए 65 साल के रिटायर्ड कर्मचारी आवेदन कर सकेंगे, जिन्हें 2 से 5 साल तक के लिए रेलवे में काम करने का अवसर मिलेगा.
रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए दोबारा मौकाउत्तर पश्चिम रेलवे की इस नई भर्ती प्रक्रिया के तहत, रिटायर्ड कर्मचारी ट्रैकमैन से लेकर एसएसई और सुपरवाइजर जैसे निचले स्तर के पदों पर काम करने का अवसर पाएंगे. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं कि लेवल 1 से 7 के नॉन-गैजेटेड पदों पर भर्ती की जा सकती है. इनकी नियुक्ति 2 साल या अगले आदेश तक रहेगी. रेलवे में 10,000 पदों को भरने की मांग ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन द्वारा की गई थी.
रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए काम करने की शर्तेंउत्तर पश्चिम रेलवे, जहां एक ओर विभिन्न जोनों में 25,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुका है, वहीं अस्थायी रूप से खाली पदों को भरने के लिए रिटायर्ड कर्मचारी फार्मूला अपनाया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा उन रिटायर्ड कर्मचारियों को पद के लिए योग्य माना जाएगा, जिनकी रिटायरमेंट से पहले की 5 साल की गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) की ग्रेडिंग उत्तम हो और उन पर कोई विजिलेंस या डीएआर केस न हो.
रिटायर्ड कर्मचारियों के वेतन और सुविधाएंइन भर्तियों में कर्मचारियों को इंक्रीमेंट या अन्य भत्ते नहीं दिए जाएंगे. उन्हें उनके आखिरी मूल वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा, घर से ऑफिस आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट अलाउंस और ऑफिस के काम से बाहर यात्रा करने पर ट्रैवलिंग अलाउंस भी मिलेगा. इन कर्मचारियों को किसी भी यूनिट का इंचार्ज नहीं बनाया जाएगा, और उन्हें कोई वित्तीय या डीएआर से संबंधित शक्तियां नहीं दी जाएंगी.
Tags: Indian Railway recruitment, Jaipur news, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 12:15 IST