रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कल जाएंगे सवाई माधोपुर, रेलवे कवच 4.0 का करेंगे ट्रायल, नहीं होगी ट्रेनों में टक्कर

नई दिल्ली. देश के अलग-अलग रेलवे जोन में हुए हादसों के बाद कवच सुरक्षा सिस्टम को लेकर बहुत चर्चा हो रही है. इसे अलग-अलग ट्रेनों और रेल रूट पर लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान में सवाईमाधोपुर से कोटा के बीच रेलवे ट्रैक अब कवच लैस हो गया है. रेलवे ने यहां ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम कवच 4.0 (Kavach) को स्थापित किया है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) खुद कवच 4.0 सिस्टम का ट्रायल करेंगे. इसके लिए रेलमंत्री मंगलवार (23 सितंबर) को सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक ट्रेन के लोको में सफर करेंगे.
क्या है रेलवे का कवच?बता दें कि कवच स्वदेशी रूप से विकसित ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम है. यह लोको पायलट के ब्रेक लगाने में फेल होने की स्थिति में ऑटोमेटिक रूप से ब्रेक लगाकर ट्रेन को तय स्पीड लिमिट के अंदर चलाने में मदद करता है. रेलवे ने ट्रेन हादसों को रोकने के लिए प्रमुख रूट पर कवच का अपग्रेड वर्जन 4.0 लगाने का फैसला किया है. नए वर्जन को रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) ने हाल में अप्रूवल दिया है.
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 19:41 IST