Railway Minister shares scenic video of train passing through Sambhar Lake of Rajasthan | स्विट्जरलैंड नहीं भारत है यह : रेल मंत्री वैष्णव ने शेयर किया राजस्थान के इस खूबसूरत इलाके से गुजरती ट्रेन का अद्भुत वीडियो

जयपुरPublished: Feb 15, 2024 10:53:45 pm
उन्होंने राजस्थान में सांभर झील के पास से गुजरती एक ट्रेन का अद्भुत ओवरहेड वीडियो एक्स पर साझा किया है। इस वीडियो को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वैष्णव ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय नमक झील पर सुंदर रेल यात्रा। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए वीडियो को मंत्रमुग्ध करने वाला बताया, जबकि अन्य लोगों ने इसे प्यारा बताया।
आजादी के बाद भारतीय रेल ने काफी तरक्की की है। आज हमारी रेल कई खूबसूरत जगहों से गुजरती है। अक्सर लोग ऐसे ही रेल मार्गों के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं जो वायरल होते रहते हैं। ऐसा की एक वीडियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) ने शेयर किया है। वैष्णव सोशल मीडिया पर भारत भर की ट्रेनों और स्टेशनों की आकर्षक तस्वीरें और वीडियो साझा करके रेलवे की प्रगति के बारे में अपने फॉलोवर्स को अपडेट करते हैं।