Railway News : रेलवे ने लंबी दूरी की 5 और साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, अब आराम से पूरा कीजिए अपना सफर

जयपुर. रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए राजस्थान से जुड़ी पांच साप्ताहिक ट्रेनों को एक्सटेंशन दे दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन पांचों ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन ट्रेनों के दो-दो फेरे बढ़ाए गए हैं. NWR के इस कदम से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. अब यात्री राजस्थान से जुड़े बड़े शहरों का सफर आसानी से कर सकेंगे. रेलवे ने इससे पहले भी कुछ अन्य स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की थी. अब यात्रीभार को देखते हुए इन पांच ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जिन पांच जोड़ी स्पेशल वीकली ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई गई है उनमें बीकानेर-शिर्डी, हिसार-तिरुपति, हिसार-पुणे, अजमेर-दौंड और अजमेर-सोलापुर ट्रेन शामिल हैं. ये सभी ट्रेनें राजस्थान को देश के बड़े शहरों से कनेक्ट करती है. इनके फेरे बढ़ने से राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र के यात्रियों को काफी फायदा होगा. रेलवे यात्रीभार को देखकर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाने का फैसला करता है. फिलहाल इन शहरों के बीच यात्रीभार बढ़ा हुआ है.
बीकानेर-शिर्डी और हिसार-तिरुपति ट्रेनों का यह रहेगा शेड्यूलशशि किरण के अनुसार अब बीकानेर-शिर्डी स्पेशल ट्रेन 21 और 28 दिसंबर को भी संचालित होगी. वहीं वापसी में शिर्डी-बीकानेर ट्रेन 22 और 29 दिसंबर को चलेगी. हिसार-तिरुपति ट्रेन 21 और 28 दिसंबर तथा तिरुपति-हिसार ट्रेन 23 और 30 दिसंबर को भी चलेगी. हिसार-पुणे ट्रेन 22 और 29 दिसंबर तथा पुणे-हिसार ट्रेन 23 और 30 दिसंबर को संचालित होगी.
अजमेर-दौंड और अजमेर-सोलापुर ट्रेन इन तिथियों को चलेगीइसी तरह से अजमेर-दौंड ट्रेन 19 और 26 दिसंबर तथा दौंड-अजमेर ट्रेन 20 और 27 दिसंबर को फेरे करेगी. इनके साथ ही अजमेर-सोलापुर ट्रेन 18 और 25 दिसंबर तथा सोलापुर-अजमेर ट्रेन 19 और 26 दिसंबर को भी चलेगी. इन तिथियों को इन ट्रेनों में यात्रा करने के इच्छुक यात्री अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं. रेलवे समय-समय पर सभी अहम मार्गों के यात्रीभार की समीक्षा करता रहता है. जरुरत के अनुसार आगे अन्य ट्रेनों की संचालन अवधि का विस्तार किया जा सकता है.
Tags: Big news, Indian Railway news, Latest railway news, Railway News
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 13:35 IST