Rajasthan
इस पक्षी के अंडों से लगाया जाता है बारिश का पूर्वानुमान, ऐसे मिलती है जानकारी

लाल चोंच और धूसर भूरे रंग के इस पक्षी की आवाज कर्कश होती है. ये पक्षी मानसून से पहले अंडे देता है. ज्यादातर ये पक्षी सुरक्षित जगहों पर ही अंडे देता है. बारिश से पहले अंडे देने की वजह से इन अंडों से गांवों में बुजुर्ग बारिश का अनुमान लगाते हैं.