Rainfall Update: दिल्लीवालों झूमने के लिए हो जाओ तैयार, बिहार से ओडिशा तक होगी झमाझम बारिश, य़ूपी का कैसा रहेगा मौसम?

Monsson Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को मानसून की बारिश के लिए अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सहित बिहार और उत्तरी भारत के कई इलाकों में गरज तड़प के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश में के इलाकों में आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है, लोगों को अभी उमस परेशान करने वाली है. वहीं, आईएमडी ने कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
आईएमडी के रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आस-पास एक कम दबाव वाला क्षेत्र है. मानसून का झुकाव दक्षिण-पश्चिम की ओर है, जिससे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर का यह सप्ताह काफी उमस वाला रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने खुशखबरी जारी कर दिया है. बुधवार और गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों भारी बारिश की संभवाना है. इसे देखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
इन राज्यों भारी बारिशमौसम विभाग ने बताया कि 19 जुलाई के आसपास पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके वजह से 16-20 जुलाई के दौरान तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, 16-18 जुलाई के दौरान तमिलनाडु और 16, 19 और 20 जुलाई को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी वर्षा की संभावना है.
24 घंटों में यहां बारिश17 जुलाई को तमिलनाडु में भारी वर्षा की संभावना है. 17 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश; 16, 19 और 20 जुलाई को विदर्भ; 19 और 20 जुलाई को छत्तीसगढ़; 18-20 जुलाई के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में भारी वर्षा की संभावना है. कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश में अलग-अलग/कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी इसी तरह के मौसम का अनुमान है.
Tags: Delhi, Delhi Rainfall
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 06:18 IST