Rajasthan

Raipur: झारखंड के अमन साहू गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार, मलेशिया में है ‘बॉस’, लॉरेंस बिश्नोई से भी है कनेक्शन – Jharkhand infamous Aman Sahu gang 4 shooter arrested from raipur rajasthan boss in Malaysia connection with Lawrence Bishnoi salman khan

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राजधानी रायपुर पुलिस ने झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार. पुलिस ने 1 शूटर को राजस्थान तो 3 शूटरों को रायपुर से अरेस्ट किया. बताया जा रहा है कि ये सभी शूटर छत्तीसगढ़ के किसी कारोबारी के हत्या के इरादे से रायपुर पहुंचे थे. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से पिस्टल, कुछ मोबाइल फोन और खाली मैग्जीन जब्त किया है.

रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामला का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस विश्नोई और अमन साहू की गैंग से जुड़े चार इंटरस्टेट शूटरों को करीब 72 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 3 शूटरों को रायपुर से और 1 को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

वसूली करते थे बदमाश

पुलिस का कहना है कि चारों शूटर कारोबारियों से वसूली का काम किया करते थे. किसी कारोबारी ने उनको वसूली के पैसे देने से मना कर दिया था. उसकी ही हत्या की प्लानिंग में शूटर रायपुर पहुंचे थे. इन शूटरों की तलाश में छत्तीसगढ़ एसआईबी की टीम भी लगी हुई थी. जांच में सामने आया है कि चारों शूटर को अमन गैंग से जुड़ा हुआ मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर ऑपरेट किया करता था.

ये भी पढ़ें: अजीब मामला: अफसरों ने रोका हनुमान जी का रास्ता, भड़ गए भक्त, कोर्ट तक पहुंच गई सड़क की लड़ाई

Code Word में होती थी बातें

पुलिस ने बताया कि शूटर और उनके राइडर एक दूसरे को अपनी पहचान नहीं बताते थे. किसी भी तरह का टेक्निकल कॉन्टैक्ट नहीं हुआ करता था. ये लोग अक्सर किसी एप के जरिए नेट कॉलिंग से एक दूसरे से संपर्क किया करते थे. इतना ही नहीं अगर पुलिस गिरफ्तर कर ले तो इन शूटरों के लिए अलग-अलग तरह के कोड वर्ड तय किए गए थे. मयंक ने रोहित को 29-29 कोड यूज करने तथा पप्पू ने मुकेश को राम-राम और जय माता दी कोड यूज करने कहा गया था. बताया जाता है  कि अमन सिंह गैंग के शूटरों ने पहले बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान के घर में फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था. अमन साहू के गैंग को मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर ऑपरेट कर रहा है. ये लोग लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू के कहने पर काम किया करते थे.

Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Lawrence Bishnoi, Raipur news

FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 18:27 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj