राज कपूर का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बीवी को नहीं दिया धोखा, नरगिस का टूटा दिल

Last Updated:March 17, 2025, 18:35 IST
राज कपूर का नरगिस के साथ अफेयर और उनकी निजी जिंदगी काफी चर्चा में रही. शादीशुदा होते हुए भी उनका नाम नरगिस से जुड़ा. राज कपूर ने स्वीकार किया कि उनकी प्राथमिकता हमेशा उनका परिवार था.
‘हीरोइन कभी पत्नी नहीं सकती…’, शादीशुदा होकर भी सुपरस्टार का था टॉप एक्ट्रेस के साथ अफेयर, खुद कुबूला था सच
हाइलाइट्स
राज कपूर का नरगिस संग अफेयर चर्चा में रहा.ऋषि कपूर ने आत्मकथा में खुलासा किया.राज कपूर की प्राथमिकता हमेशा परिवार था.
कपूर खानदान के सबसे सफल निर्देशकों की बात हो तो वो थे राज कपूर. जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में बनाई और एक्टिंग भी की. प्रोफेशनल लाइफ की तरह उनकी पर्सनल जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं थी. जिसके बारे में खुद राज कपूर से लेकर उनके बेटे ऋषि कपूर तक बात कर चुके हैं. “ग्रेटेस्ट शोमैन” रहे राज कपूर निजी जिंदगी में नरगिस के साथ रहे अफेयर की वजह से खासा चर्चा में रहे. शादीशुदा और बच्चों के पिता होने के बावजूद उनका नाम नरगिस से जुड़ता था. एक बार तो राज कपूर ने खुद इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को स्वीकार किया था. साथ ही ये भी बताया था कि आखिर नरगिस के साथ उन्होंने फिर क्यों घर नहीं बसाया.
ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा खुल्लम-खुल्ला में राज कपूर के अफेयर के बारे में लिखा था. उन्होंने कहा था कि पिता का कई हीरोइनों के साथ अफेयर था. वह देर रात नशे में लौटते थे. एक बार तो उनकी मां ने इन सबसे तंग आकर घर तक छोड़ दिया था और होटल में शिफ्ट हो गई थीं. फिर जब राज कपूर और उनके बीच में सब सही हुआ तो कृष्णा कपूर लौटी थीं.
शादीशुदा राज कपूर और नरगिस से नजदीकियांनरगिस से राज कपूर की पहली मुलाकात तब हुई जब वह सिर्फ 16 साल की थीं, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा और बच्चों के पिता थे. कहते हैं कि इस पहली मुलाकात ने उन पर काफी प्रभाव डाला था. उन्होंने अपनी 1973 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉबी में फिर से इसे जीवंत किया था. दरअसल राज कपूर ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात की कहानी ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म ‘बॉबी’ में दिखाई गई है. उन्होंने ये माना था कि आरके स्टूडियो है उसमें नरगिस ने काफी कॉन्ट्रिब्यूट रहा है.
बिना नाम लिए नरगिस पर बोले थे राज कपूरएक बार राज कपूर ने बिना नरगिस का नाम लिए अफेयर को लेकर रिएक्ट किया था. प्रसार भारती द्वारा निर्मित एक डॉक्यूमेंट्री मेंराज कपूर ने इस बारे में बात करते हुए एक एक्ट्रेस की ओर इशारा किया. उन्होंने अपने एक्शन को सही ठहराया था. उन्होंने कहा, ‘वह बहुत ही जवान, एंजेल जैसी और शानदार थीं. फिल्मों का मतलब मेरे लिए संपूर्ण और भक्ति से होता है. जो भी इस दौरान मेरे साथ होता है वह मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन जाता है. मुझे कहना होगा कि उन्होंने (नरगिस) ने आरके (स्टूडियो) को बनाने में बहुत योगदान दिया.’
शुरुआत से ही, मैंने एक रेखा खींची. यह एक बहुत ही सीधी सच्चाई है कि मेरी पत्नी मेरी एक्ट्रेस नहीं है और मेरी एक्ट्रेस मेरी वाइफ नहीं है. इसलिए ये दो चीजें मेरे लिए एकदम साफ रही है. मेरी पत्नी से मेरा मतलब मेरे बच्चों की मां से है. मेरी निजी लाइफ भी फिल्मों के साथ साथ मौजूद थी. कृष्णा मेरे बच्चों की मां थी. जबकि वह मेरी एक्ट्रेस (नरगिस). वह मेरे क्रिएटिविटी में योगदान देती थी. अच्छी बात ये है कि मैंने संतुलन बनाए रखा. हमने सालों तक साथ काम किया. हम समझते थे कि किसी ने किसी को धोखा नहीं दिया. मैंने भी ऐसा महसूस नहीं किया. एक्ट्रेस मेरे पास एक्ट्रेस बनने के लिए आई न कि मेरे बच्चों की मां.
नरगिस नहीं, पत्नी ही थी राज कपूर के लिए प्राथमिकताउन्होंने अपने इस बयान में ये इशारा किया कि वह नरगिस के साथ कभी शादी नहीं करने वाले थे. उनकी प्राथमिकता उनका परिवार था. उन्होंने अपने संबंधों और परिवार को अलग अलग जगह पर रहा था. कुल मिलाकर उन्होंने ये साफ कर दिया था कि वह नरगिस के लिए अपनी शादी को नहीं तोड़ेंगे. वह अंत तक कृष्णा कपूर के साथ रहे.
नरगिस की शादी से टूट गए थे राज कपूरवहीं नरगिस ने भी दिल टूटने के बाद साल 1958 में सुनील दत्त से शादी कर ली. लेकिन वह इस धोखे से कभी उबर नहीं पाईं. मधु जैन की किताब “द कपूर: द फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा” के अनुसार, कपूर ने एक बार पत्रकार सुरेश कोहली से कहा, “दुनिया कहती है कि मैंने नरगिस को निराश किया. यह वह थी जिसने मुझे धोखा दिया.” किताब में ये भी दावा किया गया था कि राज कपूर नरगिस की शादी के बाद काफी दुखी हो गए थे. वह कथित तौर पर देर रात तक सिगरेट पिया करते थे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 17, 2025, 18:32 IST
homeentertainment
‘हीरोइन कभी पत्नी नहीं बन…’, शादीशुदा होकर भी सुपरस्टार का था अफेयर