Rajashtan Weather Update : जयपुर में सड़कें जलमग्न, मौसम विभाग ने बता दिया, कब मिलेगी आफत वाली बारिश से राहत- Heavy rainfall wreaks havoc in jaipur Rajasthan to get relief from heavy rain soon know what IMD indicate check latest update
जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. एसएमएस अस्पताल की नॉर्थ विंग-साउथ विंग के वार्ड में भी जलभराव के चलते भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. इसके अलावा इमरजेंसी, ट्रॉमा, चरक भवन, धनवंतरी समेत सभी जगह पानी ही पानी नजर आया. जयपुर स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार, बुधवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक राजधानी जयपुर में 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. बजाज नगर, मालवीय नगर, महेश नगर समेत जयपुर के कई इलाकों में सड़कों पर भरे पानी के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा.
इसी बीच, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बारिश को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है. सीएम ने कहा कि जहां जलभराव है, वहां पर मोटर पंप से पानी निकालने की व्यवस्था करें. जेडीसी मंजू राजपाल, निगम कमिश्नर को फील्ड में रहने के निर्देश दिए.
केन्द्र के अनुसार, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्से के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक नौ सेंटीमीटर बारिश अलवर के मंडावर और अजमेर के भिनाय में दर्ज की गई. विभाग ने बताया कि दौसा के लालसोट में छह सेंटीमीटर, झुंझुनूं के उदयपुर वाटी में छह सेंटीमीटर, टोंक के निवाई में पांच सेंटीमीटर, जयपुर के पावटा, चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ , जैसलमेर के पोकरण, पाली के रायपुर, जोधपुर के शेरगढ़ में पांच पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर सिस्टम बना हुआ है. इसके चलते 15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आने वाले दिनों में कुछ भागों में तेज बारिश, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
16 अगस्त से मिलने लगेगी राहत जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, 16 अगस्त से आफत वाली बारिश से राहत मिलना शुरू हो जाएगी. 16 अगस्त को बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर और धौलपुर में आसमान खुला रहेगा. 18 अगस्त से पूरे प्रदेश को राहत मिलेगी. 18 अगस्त को प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. यानी पूरे प्रदेश में धूप खिलेगी.
Tags: IMD forecast, Jaipur news, Latest weather news, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 22:21 IST