Rajasmand News: राजसमंद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन छत गिरी, 4 लोगों की हो गई मौत

राजसमंदः राजस्थान के राजसमंद जिले के चिकलवास थाना क्षेत्र के टिमेला गांव में निर्माणाधीन छत गिर गई. इस हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छत के मलबे में कुल 13 लोग दबे हुए थे. 9 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर डॉ. भंवर लाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉक्टर हेमंत बिंदल आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीण और प्रशासन ने साझा नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मेघवाल समाज के मंदिर में कुछ दिन पहले छत डाली गई थी. बीते सोमवार की देर शाम को छत गिरने से 13 लोग दब गए थे. मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला कलेक्टर डॉक्टर भंवर लाल ने दी जानकारी.
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 08:19 IST