Pakistan general election could take place on 28 January, 2024 | 28 जनवरी को हो सकता है पाकिस्तान में चुनाव, नवाज़ शरीफ ने शुरू की तैयारी

नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 01:51:29 pm
General Election In Pakistan: पाकिस्तान में अभी तक चुनाव की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि यह तो तय है कि चुनाव अगले साल जनवरी के आखिरी हफ्ते में ही होगा। हाल ही में खबर आई है कि पाकिस्तान का चुनाव आयोग चुनाव की तारीख तय करने के काफी करीब है और इसके लिए उन्होंने एक तारीख को अपनी लिस्ट में सबसे उपर रखा है।
Pakistan General Election
पाकिस्तान में पिछले साल अप्रैल में इमरान खान की पीएम पद से छुट्टी होने के साथ ही देश में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई थी। इमरान को पाकिस्तान के पीएम पद से हटाया गया था और कुछ समय बाद शहबाज़ शरीफ को नया पीएम बनाया गया। इसी साल अगस्त में पाकिस्तान सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही शहबाज़ ने संसद भंग करते हुए इस्तीफा दे दिया था। शहबाज़ के बाद अनवर उल हक़ काकर को पाकिस्तान में अगले चुनाव तक कार्यवाहक पीएम बनाया गया। हालांकि अभी भी पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल अभी थमी नहीं है और इमरान का जेल में होना भी इसकी एक बड़ी वजह है। इस राजनीतिक उथल-पुथल को थामने का एक ही रास्ता है और वो है चुनाव। पाकिस्तान का चुनाव आयोग देश में चुनाव के लिए अगले साल जनवरी का आखिरी हफ्ता चुन चुका है पर अभी तक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पर कुछ रिपोर्ट्स की माने, तो पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने जनवरी में चुनाव कराने के लिए एक तारीख को चुन लिया है।