Rajasthan: बारीक लकड़ी के नक्काशी में महारथ है बाड़मेर का पुनाराम, जानिए क्यों नहीं मिलीं पहचान
रिपोर्ट- मनमोहन सेजू
बाड़मेर. कहते है कलाकार अपने हुनुर को सभी के सामने रखने के लिए किसी को भी कैनवास बना सकता है और वह फनकार अपने हुनुर और मेहनत से अपनी कलाकृति में जान फूंक देता है. आज हम ऐसे ही एक फनकार की बात कर रहे है जिन्होंने लकड़ी को अपना कैनवास बनाया और आज उसके हाथों से बनी कलाकृतियां और उनकी कला का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के छोटे से गांव धनाऊ के पुनाराम स्थानीय लोक देवी-देवताओं सहित महापुरुषों की लकड़ी से मूर्ति बनाते है. लकड़ी पर बारीक नक्काशी और उसे बेहद करीने से उकेरने की वजह से पुनाराम के हाथ की कलाकारी का हर कोई कायल है.
कैसे होती है कलाकृति तैयार
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले के सीमावर्ती धनाऊ गांव के पुनाराम ने लकड़ी के ऊपर खूबसूरत नक्काशी कर उसे आकर्षक मूर्ति का रूप देते है. उनके हाथों की कला को देखने के बाद हर कोई कहता है कि वाह! क्या फनकारी है. वह इस कलाकृति को जीवंत बनाने के लिए वह लकड़ी का खास तौर पर चयन करते है. वह सागवान और रोहिड़ा की लकड़ी को ही चुनते है, अगर ऐसा नहीं करे तो तराशते व नक्काशी करते समय वह फट या टूट सकती है.

पुनाराम के हाथ की कलाकारी का हर कोई कायल है.
बकौल पुनाराम को इसे बनाने में बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है, तब कहीं जाकर एक कलाकृति तैयार होती है.
नहीं मिला संरक्षण
पुनाराम को इस बात का मलाल है कि उनके काम को ना तो उचित मंच मिला और ना ही किसी तरह का सरकारी सरंक्षण. पुनाराम बताते है कि जोधपुर, जालोर,जैसलमेर से ऑर्डर आते है, लेकिन अब मशीनों के उपयोग से हाथ की कला लुप्त हो रही है. कम ऑर्डर की वजह से एक माह में 12-15 हजार रुपये कमा लेते है. बाड़मेर इंटेक बाड़मेर चैप्टर के संयोजक यशोवर्धन शर्मा इस तरह की कला को उचित मंच और सरंक्षण के लिए जी जान से जुटे है लेकिन ऐसे कई और लोगो के आगे आने की आज जरूरत है, नहीं तो इस तरह की नायब कला कही खो जाएगी.
यहां करें संपर्क
पुनाराम के हाथ की कलाकारी इतनी साफ है कि मूर्ति देखते ही आकर्षण का केंद्र बन जाती है. इस फनकार की कला को आप भी अपने घरों में लगा सकते है.
इसके लिए पुनाराम के मोबाइल नंबर 9461957696 पर संपर्क कर आप अपना ऑर्डर बुक करवा सकते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barmer news, Rajasthan news, Rajasthan Tourism Department, Wooden Toys
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 11:36 IST