Rajasthan: मंत्रियों-विधायकों के बेटों-भतीजों पर रेप के आरोप, विधायक भदले ने पूछा- लोग कैसे रहेंगे सुरक्षित

जयपुर. राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव हैं. इसके मद्देनजर बीजपी अब कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. बीजेपी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. राजस्थान बीजेपी के पदाधिकारी अब रोज किसी न किसी मुद्दे पर मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. बीजेपी ने 2 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में फिर मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि राजस्थान के मंत्रियों-विधायकों के बेटों-भतीजों पर दुष्कर्म के मामले हैं, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
बीजेपी प्रवक्ता और विधायक अनीता भदेल ने आरोप लगाया कि कठूमर से विधायक बाबूलाल बैरवी का भतीजा एक महिला के रेप में लिप्त है. इतना ही नहीं, उसने महिला को पुलिस स्टेशन जाने से भी रोक दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में फिर एसपी से शिकायत की गई. उसके बाद एसपी ने निर्देश दिए और मामला दर्ज हो सका. अनीता ने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न और बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तो, चाइल्ड पोर्नोग्राफी और नशे के मामले भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. दूसरी ओर, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष अहलावत आरोप लगाया कि महिला का उत्पीड़न और बलात्कार के मामले देख माता-पिता डरने लगे हैं. वे अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकालना चाहते. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कॉलेज, स्कूल, एंबुलेंस, खेत, बाजार, कोई जगह नहीं बची जहां महिला उत्पीड़न न हुआ हो.
लगातार सामने आ रहे मामले
गौरतलब है कि राजस्थान में बलात्कार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में राजस्थान के कंचनपुर थाना इलाके में 15 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता घर से शौच के लिए नकली थी, तभी आरोपी ने उसे बंधक बना लिया और बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग रेप सम्बन्धी मेडिकल कराकर उसके बयान दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
इस तरह दिया दुष्कर्म को अंजाम
पीड़ित नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया हैं कि 29 जुलाई को वह अपनी पत्नी को बाड़ी उपखंड में इलाज के लिए ले गया था और उसकी बच्ची एवं बच्चा घर पर रह गए थे. तभी रात 8 बजे उसकी नाबालिग 15 वर्षीय पुत्री घर के पास खेत में शौच के लिए गई थी. जब वह एक घंटे में घर वापस नहीं लौटी तो उसके भाई भतीजे उसे तलाश करने गए. तभी देर रात दो बजे उसकी नाबालिग पुत्री उन्हें मिली. रिपोर्ट में बताया है कि नाबालिग के हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए मिले. उसके भाई ने नाबालिग पुत्री का मुंह और हाथ पैर खोले तो पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक सुनी उर्फ़ छोटू पुत्र जगदीश लोधा ने उसे पकड़ लिया और सुआफी से मुंह, हाथ पैर बांधकर जबरदस्ती बलात्कार किया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 376, 342 और पॉक्सो एक्ट की धारा 3 व 4 में मामला दर्ज कर लिया है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 16:29 IST