Rajasthan में है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, दिल्ली को पीछे छोड़ा, देखें पूरी लिस्ट

अलवर. राजस्थान (Rajsthan) के अलवर जिले में आने वाले भिवाड़ी (Bhiwadi) शहर की हवा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा दूषित हो गई है. दुनियाभर में एयर पॉल्यूशन पर नजर रखने वाली IQAir ने 2021 की लिस्ट में इसका खुलासा हुआ है. हाल ही में ग्लोबल एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी (IQAir report) की है. इस रिपोर्ट (Global Air Quality Report) में बताया गया है कि भिवाड़ी में 2021 में पीएम-2.5 का औसत लेवल 106.2 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली का पॉल्यूशन लेवल 96.4 रहा है. इस हिसाब से भिवाड़ी (industrial City Bhiwadi) ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि ‘पीएम-2.5’ प्रदूषण का स्तर मापने की इकाई है. वहीं सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भिवाड़ी के बाद गाजियाबाद का नंबर आता है. यहां का पॉल्यूशन लेवल 102 मापा गया है. यह शहर भी दिल्ली से ऊपर है.
जानें, क्या है प्रदूषण का कारण
प्रदूषण नियंत्रण मंडल भिवाड़ी के प्रभारी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि भिवाड़ी में करीब 2 हजार फैक्ट्रियां हैं. इनमें से सैकड़ों फैक्ट्रियां पॉल्यूशन जनरेट करती हैं. इस कारण इस शहर का प्रदूषण स्तर बढ़ा हुआ है. वहीं प्रशासन भी प्रदूषण (Pollution) को कम करने में जुटा हुआ है. बॉयलर फैक्ट्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही कई फैक्ट्रियों के फ्यूल पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि सड़कें ट्रेफिक लोड के कारण उखड़ी पड़ी हैं. उखड़ी सड़कों पर वाहनों के दौड़ने से धूल भी उड़ती है. यह इस कारण हवा में धूल भी पॉल्यूशन बढ़ा रही है.
दुनिया के 50 प्रदूषित शहरों में सबसे ज्यादा भारत के….
बता दें कि इस सूची में दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों के नाम बताए गए हैं. इस सूची में शामिल 50 में कुल 35 शहर केवल भारत से ही है. गाजियाबाद के बाद दिल्ली का नंबर है. वहीं राजधानियों की बात करें तो दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी भी दिल्ली है. दिल्ली के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका का स्थान है. वहीं तीसरी नंबर पर अनजामेना और दुशांबे चौथे नंबर पर शामिल है.
आपके शहर से (अलवर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News