Rajasthan: राजकीय आईटीआई में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से शुरू,अभ्यार्थी ऐसे करें आवेदन
नरेश पारीक/ चूरू. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चूरू में एनसीवीटी योजना के अन्तर्गत सत्र 2023-24/25 के लिए 15 मई से ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य हीरालाल गोठवाल ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया एकीकृत पोर्टल एसएसओ एवं ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन की जाएगी.
उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 1 सितम्बर, 2023 को 14 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए तथा फिटर, विद्युतकार, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक महिला, मैकेनिक टेक्निशियन आर एण्ड एसी, विद्युतकार (एनसीवीटी सरदारशहर आईटीआई) व मैकेनिक डीजल इंजन के लिए अभ्यर्थी की योग्यता दसवीं पास एवं वायरमैन व प्लम्बर के लिए योग्यता आठवीं पास होना आवश्यक है.
आपके शहर से (चूरू)
आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आचार्य हीरालाल गोठवाल ने बताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई, 2023 है तथा महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण शुल्क में छूट दी जाएगी.
क्या-क्या चाहिए डॉक्टूमेंट्स
आठवीं पास दो वर्षीय इंजीनियरिंग व्यवसाय के अभ्यर्थी को 10 वीं कक्षा के समकक्ष प्रमाण पत्र तथा दसवीं पास दो वर्षीय इंजीनिंयरिंग व्यवसाय के अभ्यर्थी को 12 वीं कक्षा के समकक्ष प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 11:26 IST