Rajasthan 10th Board Result : मां रेंजर, पिता लेक्चरर…बेटी ने 10वीं में 99% अंक लाकर किया जिला टॉप

बाड़मेर. आज के जमाने में शायद ही कोई ऐसा है जो मोबाइल से अपने आप को दूर रख पाए ऐसे में रील की जिंदगी से जो खुद को दूर रख पाया वही सफल होता है. यह शब्द नही बल्कि हकीकत है बाड़मेर में दसवीं की टॉपर निकिता चौधरी की. निकिता ने नियमित रुप से 5-6 घंटे सेल्फ स्टडी की.
व्याख्याता पिता और रेंजर मां के प्यार और साथ की बदौलत उसने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल करके जिले में टॉप किया है. निकिता बताती हैं कि मोबाइल की वजह से आज के बच्चे सोशल मीडिया में भटके पड़े है जिससे बचना बेहद जरूरी है.
निकिता को हिंदी में चार अंक कटने का मलाल हैं. उसके साथ के सभी बच्चों ने अच्छा किया लेकिन वह बताती है कि उसके व्याख्याता पिता धर्मा राम चौधरी और रेंजर मां मग्गी चौधरी की पढ़ाई के प्रति सजग रहने की हिदायत उसे सबसे अलग बना गई है. पढ़ाई को नियमित रखना भी जिले में टॉप करने का आधार बनी है.
मूलतः इशरोल निवासी निकिता में 10वीं में बाड़मेर जिले में टॉप किया है. निकिता ने हिंदी में 96, अंग्रेजी में 100, विज्ञान में 100, सामाजिक विज्ञान में 100, गणित में 98 और संस्कृत में 100 अंक हासिल किए है. निकिता ने 99 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉप किया है.
निकिता बताती है कि वह रोजाना 6-8 घण्टे नियमित रूप से अध्ययन करती थी. माता मगी देवी वन विभाग में रेंजर और पिता धर्माराम व्याख्याता है. वह बताती है कि उन्होंने ज्यादातर टेस्ट और शार्ट नोट्स पर काम किया और जिले में टॉप किया है. वह बताती है कि उन्हें डॉक्टर बनना है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 20:29 IST