इस दिन जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट– News18 Hindi

राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं के मार्क्स और 12वीं के इंटर्नल में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर बन रहा है. इसमें 10वीं के मार्क्स को 40 फीसदी, 11वीं के मार्क्स को 20 फीसदी और 12वीं के मार्क्स को 20 फीसदी वेटेज दिया जाएगा. इसके अलावा सत्रांक का वेटेज 20 फीसदी है. स्कूलों के हाथ में 40 अंक देने देने की जिम्मेदारी रहेगी.
प्राइवेट छात्रों के प्रैक्टिकल की परीक्षा तिथि घोषित
इस बीच, राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कक्षा के प्राइवेट (स्वयंपाठी) छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार, बोर्ड प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 26 से 31 जुलाई तक कराएगा. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा. परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र व परीक्षा तिथि सम्बन्धी सभी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर अपलोड कर दी गई हैं. छात्र अपना नाम व जिले का विवरण वेबसाइट में दर्ज कर अपने रोल नंबर, परीक्षा केंद्र व परीक्षा तिथि की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें-
MPPSC PCS Exam : एमपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों को देना होगा ये घोषणापत्र
Sarkari Jobs : आठवीं पास के लिए वर्क असिस्टेंट पद की वैकेंसी, देखें डिटेल
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.