Rajasthan: 18 year old student suicide in Jaipur | पबजी की लत लील गई छात्र की जिंदगी, मोबाइल नहीं दिलाने पर की आत्महत्या
मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने की लत के कारण एक छात्र ने फंदे से लटक कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। घरवालों को बार-बार कहता था, मुझे गेम खेलने के लिए मोबाइल दिला दो।
जयपुर
Updated: February 19, 2022 03:26:08 pm
जयपुर. मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने की लत के कारण एक छात्र ने फंदे से लटक कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। घरवालों को बार-बार कहता था, मुझे गेम खेलने के लिए मोबाइल दिला दो। घरवाले समझाते कि बेटा आप अभी पढ़ाई कर लो, एग्जाम के बाद दिला देंगे। लेकिन बेटे को यह आश्वासन अच्छा नहीं लगा और जन्मदिन के तीन दिन बाद ही मौत को गले लगा लिया।
आत्महत्या का यह मामला सोडाला के रामनगर का है। 18 वर्षीय आदित्य 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई में होशियार भी था, इसलिए परिजनों को उससे कुछ बड़ा बनने की उम्मीद थी। लेकिन कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास और मोबाइल का अधिक उपयोग करने से उसे गेम खेलने की लत लग गई। वह ज्यादातर पबजी खेलता था।
पिता को मलाल
आदित्य के चाचा अशोक कुमार ने बताया कि 13 फरवरी को उसका जन्मदिन था। उसने गिफ्ट में अपने पापा विजय सिंह से मोबाइल फोन मांगा था। आदित्य के पिता टैक्सी चलाते हैं। उन्होंने आदित्य को समझाया था कि 12वीं की पढ़ाई बहुत कठिन है, एग्जाम के बाद दिला दूंगा। हालांकि वह मान भी गया था। लेकिन फिर जिद की तो उसे कहा कि 21 फरवरी को दिला देंगे, उस दिन बहन का जन्मदिन है। इस बीच उसने खौफनाक कदम उठाकर परिवार पर दु:खों का पहाड़ तोड़ दिया।
साथ खाए खाना, रात को हुआ गायब
मृतक के भाई मोंटी ने बताया कि 16 फरवरी की रात को साथ खाना खाने के बाद वह पापा के साथ ही सोया था। आधी रात को पापा जागे तो उन्हें वह कहीं नहीं दिखा। छत-सड़क हर जगह ढूंढा। बाद में हमारे गेस्ट रूम का ताला खुला मिला। गेट अंदर से बंद था, तोड़कर देखा तो आदित्य साड़ी से फंदा लगाए झूला हुआ था। उसे नीचे उतार कर कई अस्पतालों में गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
दादा के फोन से खेलता था
ऑनलाइन क्लास के बाद वह अक्सर मोबाइल पर पबजी खेलता रहता था, जिसके लिए अपने दादा का फोन इस्तेमाल करता। परिजन उसे टोकते भी थे। लेकिन खेलने की लत लग चुकी थी।
अगली खबर