Rajasthan
Rajasthan 82 railway stations will become world class PM Modi will lay foundation stone of 55 stations on 6 August | राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेंगे, पीएम मोदी 6 अगस्त को 55 का करेंगे शिलान्यास

राजस्थान में 82 रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 6 अगस्त 55 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। जानें राजस्थान किने रेलवे स्टेशनों की किस्मत बदली।
राजस्थान में 82 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। आजादी के अमृतकाल के तहत ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ योजना के अंतगर्त इन 82 रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार होगा। आने वाले 6 अगस्त को 55 रेलवे स्टेशनों का पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। इन 82 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने से राजस्थान का रेलवे ढांचा मजबूत होगा। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत राजस्थान में कुछ बड़े स्टेशनों के रिनोवेशन का काम शुरू हो चुका है।
भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा पीएम मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 6 अगस्त को वर्चुअली 55 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। सीपी जोशी ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अगस्त को जिन स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे उनमें जयपुर मंडल का अलवर, बांदीकुई, जयपुर, गांधीनगर, फुलेरा जंक्शन, नरेना, आसलपुर, जोबनेर, सीकर और रींगस शामिल हैं।