Rajasthan again in the grip of heatwave, severe heat alert in these districts for next 2 days, relief expected from June 20
जयपुर ग्रामीण. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. प्री मॉनसून का असर राज्य में धीमा पड़ गया है. लोगों को फिर से तेज लू और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बंगाल की खाड़ी से मॉनसून आगे नहीं बढ़ने के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. तेज गर्मी के कारण गंगानगर का तापमान 46.2 डिग्री, पिलानी का 45.9 डिग्री, चूरू का 45.4 डिग्री, करौली का 45.4 डिग्री, धौलपुर का 44.9 डिग्री, अलवर का 44.8 डिग्री, बीकानेर का 44.3 डिग्री, फलौदी का 44 डिग्री, भरतपुर का 44 डिग्री, माउंट आबू का 31.4 डिग्री दर्ज किया गया.
आज और कल हीट वेव का अलर्टमौसम विभाग ने आज पांच जिलों में हीट वेव और सात जिलों में आंधी चलने की संभावना जताई है. कल 19 जून को भी नौ जिलों में आंधी चलेगी. वहीं 20 जून से पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है
यहां हीट वेव और आंधी चलेगीमौसम विभाग के अलर्ट अनुसार मंगलवार को हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, धौलपुर और भरतपुर में हीटवेव तथा बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में आंधी चलने की संभावना है. अगले दिन 19 जून को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर में आंधी चल सकती है.
आज से आगे बढ़ेगा बंगाल की खाड़ी में अटका मानसूनमौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अटका मानसून 18 जून यानी आज से आगे बढ़ने लगेगा, इसके साथ ही नमी वाली हवा पूर्वी भारत से पश्चिमी भारत की तरफ आने लगेगी. एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड के साथ पूर्वी राजस्थान में 20 जून से कई जगह आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 08:04 IST