Rajasthan

Rajasthan Assembly by Election Upchunav 2024 Dausa jagmohan mina bjp Water is the biggest election issue Breaking promises by leaders

दौसा. राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. जिसमें दौसा भी शामिल है. निर्वाचन आयोग द्वारा नोटफिकेशन जारी होने के बाद दौसा में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. उनचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने जगमोहन मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि इससे इतर दौसा में होने वाले उपचुनाव को लेकर वोटरों से बात की गई तो पानी की समस्या को बड़ा मुद्दा बताया. लोगों का कहना है कि चुनावी माहौल में नेता आएंगे और बड़े-बड़े वादा करेंगे. पिछली बार जब चुनाव हुआ था तो नेताओं के द्वारा पानी को लेकर कई प्रकार के वादे किए गए.लेकिन, पूरा नहीं हो पाया.

15 साल से पानी की बनी हुई है समस्या

दौसा के युवा महेश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि दौसा में जो 15 साल पहले पानी की समस्या थी, वह आज भी बरकरार है. चुनाव आते ही नेता पानी पर चर्चा भी करते हैं. लेकिन, यह चर्चा तक ही सीमित रह जाता है और समाधान नहीं होता है. नेताओं के द्वारा हर बार घोषणा दी जाती है, लेकिन पानी आता नहीं है. दौसा जिले में कई जगहों पर पेयजल के के लिए पाइप तो आ गया है, लेकिन बिछाने का कार्य नहीं किया गया. अगर कहीं पाइप बिछाने के साथ नल लगा भी दिया है तो पानी नहीं आ रहा है.  दौसा में पिछले दो साल से यूं ही पानी सप्लाई के लिए लाया गया पाइप रखा हुआ है.

पेयजल मुहैया कराने की रफ्तार है धीमी

दौसा के गांधी तिराहे पर आचार की दुकान करने वाले महेंद्र कुमार सैनी ने लोकल 18 को बताया कि दौसा मुख्यालय में जिस तरह पानी लाने का कार्य किया जा रहा है. उससे लगता है कि शायद हमारी आधी जिंदगी चली जाए, उसके बाद दौसा में पानी आए. पेयजल मुहैया कराने का कार्य बेहद धीमी गति से चल रही है. चुनावी रफ्तार तो तेज हो गई है, लेकिन पानी लाने के कार्य ने रफ्तार नहीं पकड़ पाई  है. पिछले 15 सालों से पानी आने की वादे सुनते आ रहे हैं. लेकिन, पानी अब तक आया नहीं है. चुनाव आते ही नेताओं के वादे शुरू हो जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही नेताओं के वादे कहीं गुम हो जाता है.

पानी को लेकर दौसा के लोग रहते हैं परेशान

दौसा के मुकेश कुमार सैनी ने लोकल 18 को बताया कि राजस्थान में सरकार बनते ही पानी को लेकर  ईआरसीपी पर कार्य किया गया. लेकिन दौसा  के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. दौसा में चुनाव के दौरान पानी का मुद्दा बहुत ही हावी रहता है. पानी टैंकर की व्यवस्था नहीं होने से लोग प्यासे रह जाते हैं. टैंकर की जरूरत होती है पांच दिन पूर्व ही बताना पड़ता है. दौसा में पानी को लेकर लोग बेहद परेशान रहते हैं

Tags: Dausa news, Local18, Public Opinion, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 13:05 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj