rajasthan Assembly by Election Upchunav 2024 Jhunjhunu people suffering from traffic jam incomplete flyover big election issue

झुंझुनू. राजस्थान का झुंझुनू जिला अपने शौर्य और वीरता के लिए प्रदेश में अपना पहचान रखता है. लेकिन, जब कोई जिले में आता है तो उनको सबसे पहले जाम की भयावह स्थिति का सामना करना पड़ता है. यहां भी उपचुनाव होने वाला है. इस चुनाव में अधूरा फ्लाईओवर मुख्य मुद्दा बन गया है. यहां के स्थानीय लोग इसको लेकर मुखर हो गए हैं. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द पूरा की मांग जोर पकड़ने लगा है.
वहीं झुंझुनू-सीकर हाईवे पर पुलिस लाइन के समीप रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर का काम अधूरा रहने के चलते हरियाणा से खाटू श्याम जी और सालासर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी जाम में फंसना पड़ता है. यह जिला मुख्यालय की एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है.
जिले की शान को ठेंस पहुंचा रहा है अधूरा फ्लाईओवर
रेलवे फाटक के पास में अपना वर्कशॉप चला रहे पुलकित शर्मा ने बताया कि यहां पर लगने वाला जाम जिले की शान को कम करने का काम कर रहा है. पिछले 3 साल से अधूरे पड़े फ्लाईओवर के काम के कारण लोग जाम में फंस जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी फ्लाईओवर बनाने के लिए बनाए गए पिलर भी दुर्घटना का कारण बन रहा है. स्पष्ट नहीं दिखने के कारण हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है. कई बार तो दुर्घटनाएं हो भी जाती है. अब तक फ्लाईओवर नहीं बनने से लोग काफी परेशान रहते हैं.
फ्लाईओवर का अधूरा काम बना परेशानी का सबब
स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लाईआवेर का अधूरा पड़ा काम अब लोगों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. फ्लाईओवर नहीं होने पर सिर्फ गाड़ियां फाटक पर रुकती थी. अब फ्लाईओवर पर दोनों साइड से रोड निकाला जा रहा है. बीच में कुठ जगह बची हुई है, जहा से गाड़ियों कीआवाजाही होती है. कम जगह रहने के चलते हादसे की संभावना बनी रहती है. वहीं स्थानीय लोगों ने उम्मीद की की इस बार जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर आते हैं, वे वह प्रमुखता से इस काम को करवाएं ताकि लोगों को हर दिन लगने वाले इस जाम से छुटकारा मिले.
ट्रेनों की आवाजाही के चलते अक्सर बंद रहती है फाटक
बता दें कि झुंझुनू से हर एक या आधे घंटे में ट्रेन संचालित हो रही है. जिससे फाटक बंद होते रहता है. वहीं फ्लाईओवर के लिए बने हुए पिलरों से गाड़ियां व्यवस्थित तरीके से ना चलकर जाम में फंसी रहती है. इसजगह पर घंटों जाम की समस्या बनी रहती है. जाम की समस्या से जूझना लोगों के रोजमर्रा में शामिल हो गया है. अगर यह फ्लाईओवर बन जाता है तो इससे बाहर से आने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. साथ ही जिले के यात्री भी आसानी से यात्रा कर सकेंगे.
Tags: Jhunjhunu election, Jhunjhunu news, Local18, Public Opinion, Rajasthan Assembly Election
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 22:28 IST