Rajasthan assembly by election upchunav 2024 Jhunjhunu public opinion lack of employment youth grazing sheep and goats
झुंझुनूं. राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें झुंझुनू भी शामिल है. राजस्थान में हो रहे उपचुनाव को लेकर लोकल 18 की टीम लगातार ग्रमीण इलाके के मुद्दे पर ग्रामीणों की राय को जानने का प्रयास किया. हालांकि झुंझुनू के नयासर ग्राम पंचायत से एक अजीब मुद्दा निकलकर सामने आया है. यहां के ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं रहने से युवा भेड़-बकरियां चराने को मजबूर हैं. युवा समीर ने लोकल 18 को बताया कि चुनावी माहौल के बारे में तो ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है. भेड़-बकरियां पालकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं.
रोजगार और पानी की है बड़ी समस्या
युवा समीर ने बताया कि रोजगार नहीं मिलने के कारण आज यह नौबत आ रखी है. भेड़-बकरियों को पालकर गुजारा करना पड़ रहा है. गांव में पानी की विकट समस्या है. पेयजल के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है. जन्म के बाद जब से होश संभाला है, तब से पेयजल और पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है. उन्होंने बताया कि चुनाव में लोग वोट जरूर डालेंगे, लेकिन विकास का कार्य होंगे या नहीं, इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है. क्योंकि पूरा सिस्टम ही भ्रष्ट हो चुका है और ऐसे में विकास का कार्यो को लेकर बात करना बेईमानी ही होगी.
सिस्टम पूरी तरह से हो चुका है भ्रष्ट
गांव में ही किराना दुकान चलाने वाले युवक ने बताया कि पूरा सिस्टम भ्रष्ट हो चुका है. भ्रष्ट सिस्टम के कारण ही गांव में सिर्फ एक बार सड़क बनी है. सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और मरम्मत का वाट जो रहा है. लेकिन, इतने वर्ष बीत गए, सुधि लेने वाला कोई नहीं है. गांव के ही कुछ लोग वोटों के ठेकेदार बन गए हैं. चुनाव में पैसे का बोलबाला हो गया है और ये ठेकेदार पैसे लेकर लोगों को बरगलाने का काम करते हैं. यही कारण है कि गांव में पक्की सड़क है पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. पानी सड़कों पर जमा रहता है. जिससे आने-जाने वालों को काफी समस्या होती है. पूरा सिस्टम अभी भ्रष्ट है और आए दिन खुलासे भी हो रहे हैं. ग्रामीण इलाके की दयनीय स्थिति है. उन्होंने बताया कि गांव में एक ही जाति के लोग रहते हैं. जितने भी प्रत्याशी हैं, सभी को समान रूप से वोट मिलने की उम्मीद की जाती है.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Public Opinion, Rajasthan Assembly Elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 21:33 IST