Rajasthan Assembly by election Vallabhnagar seat fight for ticket in Shaktawat family of Congress rjsr


दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह की पत्नी प्रीति शक्तावत काे यहां टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसके अलावा शक्तावत के बड़े भाई देवेन्द्र सिंह शक्तावत, भांजे राज सिंह झाला और उनके रिश्ते में भाई लगने वाले कुबेर सिंह चावड़ा भी टिकट मांग रहे हैं. (Photo twitter)
Rajasthan Assembly Bypolls: उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट की टिकट पाने के लिये यहां के दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत (Gajendra Singh Shaktawat) के परिवार और रिश्तेदारों में जबर्दस्त पाले खिंचे हुए हैं. शक्तावत परिवार के चार अलग-अलग लोग उनकी विरासत के लिए दावा कर रहे हैं.
जयपुर. राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan Assembly by-election) की घोषणा के बाद अब राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों के नामों को लेकर माथापच्ची जारी है. कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत (Gajendra Singh Shaktawat) के निधन से खाली हुई उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट (Vallabhnagar Assembly Constituenc) पर टिकट पाने के लिए कांग्रेस (Congress) में घमासान मचा हुआ है. यहां दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह के कई रिश्तेदार टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं. टिकट के लिए इन रिश्तेदारों में आपसी खींचतान भी सामने आ रही है. हालात ये हैं कि एक-दूसरे का टिकट कटवाने के लिए ये दावेदार और उनके समर्थक जयपुर में चक्कर लगा रहे हैं.
वल्लभगनगर में दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत को टिकट का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन उनके रिश्तेदारों द्वारा इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जा रहा है. गजेन्द्र सिंह शक्तावत के परिवार और रिश्तेदारों में ही टिकट के लिए पाले खींचे हुए हैं. चार अलग-अलग लोग उनकी विरासत के लिए दावा कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ और दावेदार भी कांग्रेस का टिकट मांग रहे हैं. करीब आधा दर्जन दावेदारों के बीच उपयुक्त चेहरे का चुनाव कर पाना कांग्रेस के लिए चुनौती बना हुआ है.
ये रिश्तेदार भी हैं टिकट की दौड़ में
गजेन्द्र सिंह के बड़े भाई देवेन्द्र सिंह शक्तावत भी टिकट के दावेदार हैं. वहीं गजेन्द्र सिंह के भांजे राज सिंह झाला भी टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं. गजेन्द्र सिंह के रिश्ते में भाई कुबेर सिंह चावड़ा भी टिकट मांग रहे हैं. उद्योगपति भीमसिंह चूंडावत और पूर्व सरपंच हुंकारलाल मेनारिया भी टिकट के दावेदारों में शामिल हैं.
प्रीति शक्तावत का दावा माना जा रहा है मजबूत
टिकट के दावेदार लगातार जयपुर में नेताओं से मुलाकातें कर अपना टिकट हासिल करने और दूसरों का टिकट कटवाने की कवायदें कर रहे हैं. सहानुभूति के वोट हासिल करने के लिए कांग्रेस दिवंगत विधायक की पत्नी प्रीति शक्तावत को टिकट दे सकती है. पिछले दिनों तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में दिवंगत विधायकों के परिवारजनों को ही जीत हासिल हुई थी. अब दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में भी बीजेपी-कांग्रेस यही दांव खेल सकती है. लेकिन वल्लभनगर में टिकट की जंग परिवार और रिश्तेदारों के बीच ही है. ऐसे में किसी एक को टिकट मिलने पर विरोध का अंदेशा है. इसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.