Rajasthan
Rajasthan Assembly Election 2023 Of Jaipur Assembly Seat News | Rajasthan Election 2023 : उम्मीदवारों की फौज के बीच वोट काटने की जुगत, सबसे ज्यादा चौसर सजती है परकोटे में

जयपुरPublished: Oct 19, 2023 08:20:11 am
Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। राजनीति के रंग और चौसर देखनी हो तो चुनाव के समय परकोटे में घूम लीजिये । चारों ओर बढ़ते जयपुर शहर में आज भी राजनीति का गढ़ पुरानी आबादी की बसावट वाले इलाके ही हैं।
जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। राजनीति के रंग और चौसर देखनी हो तो चुनाव के समय परकोटे में घूम लीजिये । चारों ओर बढ़ते जयपुर शहर में आज भी राजनीति का गढ़ पुरानी आबादी की बसावट वाले इलाके ही हैं। वर्ष 2008 से 2018 तक तीन विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या पर नजर डालें तो परकोटे की आबादी को शामिल कर बने किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकते आए हैं।