Rajasthan Assembly Election 2023: Recording Voice Calls Of Candidates Upsets General Public In Jaipur | राजस्थान चुनाव 2023: नमस्कार मैं…बोल रहा हूं, फोन पर रिकॉर्डेड वॉयस कॉल घंटी ने छिना चैन

जयपुरPublished: Oct 30, 2023 07:32:12 am
Rajasthan Election: चुनाव प्रचार में आगे निकलने की होड़ में प्रत्याशी और टिकट दावेदारों के रिकॉर्डेड वॉयस कॉल ने लोगों का चैन छीन लिया है।
Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनाव प्रचार में आगे निकलने की होड़ में प्रत्याशी और टिकट दावेदारों के रिकॉर्डेड वॉयस कॉल ने लोगों का चैन छीन लिया है। एक प्रत्याशी के ही दिनभर में 8 से 10 बार रिकार्डेड वॉयस कॉल की घंटी बज रही है। ऐसे ही कई दावेदारों की तरफ से कॉल घनघनाने से लोगों में चिड़चिड़ाहट बढ़ती जा रही है। लोग इतने परेशान हो गए कि मोबाइल स्वीच ऑफ तक करना पड़ रहा है। गंभीर यह है कि कॉल बुकिंग करने वाली कुछ कंपनियां मोबाइल नंबर डेटा खरीद रही हैं। इनमें राजनीतिक दलों और दावेदारों की ओर से सर्वे करने वाली कंपनियां शामिल हैं। इससे एक साथ लाखों लोगों के मोबाइल पर यह रिकॉर्डेड मैसेज कॉल के रूप में पहुंच रहा है। कुछ लोगों ने ट्राई (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) व निर्वाचन विभाग को भी इसी जानकारी दी है। विभाग उन प्रत्याशी, दावेदारों व कंपनी के खिलाफ एक्शन ले सकता है, जो गलत तरीके से इस सेवा का उपयोग कर रहे हैं।