Rajasthan
rajasthan assembly election 47 leaders debarred for contesting by ECI | राजस्थान के 47 नेता नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, चुनाव आयोग ने किया अयोग्य घोषित, यहां देखें नाम

जयपुरPublished: Oct 11, 2023 01:05:47 pm
Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रदेश में चुनाव लड़ने से 46 नेताओं को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बाकायदा सूची जारी की है। इस सूची में लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने वाले 4 प्रत्याशी और विधानसभा चुनाव 2018 लड़ने वाले 43 प्रत्याशी शामिल हैं।
जयपुर।
प्रदेश में चुनाव लड़ने से 46 नेताओं को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बाकायदा सूची जारी की है। इस सूची में लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने वाले 4 प्रत्याशी और विधानसभा चुनाव 2018 लड़ने वाले 43 प्रत्याशी शामिल हैं। इन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के बावजूद भी समय पर चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने या संतोषजनक ब्यौरा नहीं देना पाया गया, जिसके बाद इन्हें एक निर्धारित अवधि के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।