Job Alert: यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत राजस्थान सरकार करवा रही इंटर्नशिप, जाने सैलरी व योग्यता
प्रतापा राम/जैसलमेर. अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय राजस्थान सरकार के द्वारा यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023 के तहत 13 जिलों के लिए इंटर्नशिप हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. सरकार ने 2023-2024 के बजट में अगले 10 साल के लिए यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाने की घोषणा की है. इसके तहत हर वर्ष 250 युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी जिसमें संभाग स्तर पर तीन व जिला स्तर पर दो युवाओं का चयन किया जाएगा.
पात्रता मानदंड
– 21 से 30 साल तक आयु
– बेहतर कम्युनिकेशन स्किल, प्रजेंटेशन स्किल
– अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा की भी समझ
– ICT स्किल और एमएस ऑफिस व अन्य के ज्ञान में पारंगत
– 60 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री
आपके शहर से (जैसलमेर)
इंटर्नशिप की अवधि
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि एक वर्ष है. इसके बाद, प्रशासन की आवश्यकता व अभ्यर्थी की कुशलता के आधार पर अवधि बढ़ाई जा सकती है
जिलाधिकारी (डीएम) के निर्देशन में प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी. इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार (इंटरव्यू) होगा.
इसमें 30,000 रुपये वेतन होगा. वहीं, लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिये 2,500 रुपये प्रति माह के हिसाब से दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए राजस्थान सरकार के अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट https://statistics.rajasthan.gov.in/pages/department-page/283 पर जाकर विस्तृत विज्ञापन, आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
इंटर्नशिप के लिए अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, टोंक और उदयपुर जिले का चयन किया गया है.
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. https://jankalyanfile.rajasthan.gov.in//Content/UploadFolder/DepartmentMaster/166/2023/Apr/30409/1669ce75178-873b-4e72-9350-086abe0a18b9.pdf
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Internship, Jaisalmer news, Rajasthan government, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 11:09 IST