World
San Francisco bound Air India flight diverted to Alaska | बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, अलास्का की ओर किया डायवर्ट

नई दिल्लीPublished: Sep 11, 2023 06:15:14 pm
Air India Flight Diverted: अक्सर ही विमानों को किसी दूसरी जगह के लिए डायवर्ट करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ रविवार को एक एयर इंडिया के विमान के साथ हुआ।
Air India Flight
देश-विदेश में यात्रा करने के लिए हवाई यात्रा को एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। पर कई बार विमानों में कुछ खराबी भी आ जाती है। इस वजह से उन्हें उनकी मंज़िल पर न पहुंचाते हुए कई बार दूसरी जगह डायवर्ट भी करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया और यह एयर इंडिया (Air India) के विमान के साथ हुआ। एयर इंडिया के एक विमान को रविवार को दूसरी जगह डायवर्ट किया गया।