Rajasthan Bhajan Lal government 10 big announcements of the BJP Sakalp | भजन लाल सरकार के डेढ़ महीने, संकल्प पत्र की 10 बड़ी घोषणाएं पूरी

जयपुरPublished: Feb 01, 2024 10:34:14 am
राजस्थान की भजन लाल सरकार ने भाजपा के संकल्प पत्र-2023 को नीतिगत दस्तावेज बनाया था। इस संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ी है। डेढ़ महीने के भीतर ही सरकार ने करीब 10 बड़े वादों को पूरा कर संदेश दिया है कि तय समयावधि में संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया जाएगा।
राजस्थान की भजन लाल सरकार ने भाजपा के संकल्प पत्र-2023 को नीतिगत दस्तावेज बनाया था। इस संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ी है। डेढ़ महीने के भीतर ही सरकार ने करीब 10 बड़े वादों को पूरा कर संदेश दिया है कि तय समयावधि में संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया जाएगा। सरकार गठन के साथ ही सीएम भजन लाल शर्मा ने पेपर लीक पर रोक लगाने के लिए एसआईटी का गठन किया। साथ ही संगठित अपराधों को रोकने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसी तरह किसान सम्मान निधि की राशि को भी 8 हजार रुपए सालाना किया गया है। संकल्प पत्र में इसे पांच साल में 12 हजार रुपए करने का लक्ष्य रखा गया है।