Rajasthan
rajasthan bhilwara 14 year minor gang rape sachin pilot reacts | Bhilwara Rape Case : गहलोत सरकार पर ‘विरोधियों’ के चौतरफा हमले, इस बीच अब सचिन पायलट का आया ये बड़ा बयान
जयपुरPublished: Aug 04, 2023 02:34:43 pm
Rajasthan Bhilwara 14 year Minor Gang Rape Sachin Pilot reacts : गहलोत सरकार पर ‘विरोधियों’ के चौतर्फी हमले, इस बीच अब सचिन पायलट का आया ये बड़ा बयान
जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण के बाद उससे गैंगरेप, हत्या और जला दिए जाने का मामला गरमाया हुआ है। विरोधी दल भाजपा जहां इस खौफनाक वारदात के साथ बिगड़ती क़ानून व्यवस्था का मुद्दा जयपुर से लेकर दिल्ली तक से उठा रही है, तो वहीं अब इस मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।