Entertainment
gadar action director slapped kapil sharma and threw him out | कपिल शर्मा की इस हरकत पर ‘गदर’ के एक्शन डायरेक्टर को आया था गुस्सा, पहले धरा थप्पड़, फिर सेट के बाहर फिंकवाया

उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद जब दूसरी बार शॉट लिया जाने लगा तो एक बार फिर Kapil Sharma उल्टी दिशा में दौड़ने लगे। मैंने कैमरा छोड़ा और मैं उस बंदे की तरफ भागा और जैसे ही पकड़ा तमाचा जड़ दिया। एक कान के नीचे दिया और मैंने बोला इसको बाहर निकालो।’ इससे पहले सनी देओल पिछली बार कपिल शर्मा के शो पर आए थे तब उन्होंने भी इस घटना का जिक्र किया था।
