Rajasthan bjp: parivartan yatra nitin gadkari comment vasundhara raje | वसुंधरा ने जोड़े हाथ… गडकरी ने गिनाई राजे की उपलब्धियां, वीडियो वायरल
जयपुरPublished: Sep 05, 2023 05:36:46 pm
राजस्थान भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोगामेड़ी से रवाना, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिखाई हरी झंडी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
जयपुर। राजस्थान में भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा का आगाज मंगलवार को हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोगामेड़ी से हुआ। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यह यात्रा 18 दिन में करीब 2,128 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह यात्रा बीकानेर संभाग से गुजरने के साथ ही झुंझुनूं, सीकर और अलवर के हिस्सों को छुएगी और कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।