Rajasthan BJP Politics : किरोड़ीलाल मीणा का फिर छलका दर्द, सीएम भजनलाल शर्मा से की अपील, स्थिति सुधारें

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 15:39 IST
Jaipur News : राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का दर्द एक बार फिर से सार्वजनिक मंच पर छलक पड़ा. मीणा ने फिर से सार्वजनिक तौर पर कहा कि उनकी जासूसी करवाई जा रही है. उनके फोन टेप करवाए ज…और पढ़ें
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि कभी-कभी मामले इतने उलझ जाते हैं कि उन्हें सार्वजनिक रूप से बोलना पड़ता है.
हाइलाइट्स
किरोड़ीलाल मीणा ने फिर फोन टैपिंग का आरोप लगाया.मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा से स्थिति सुधारने की अपील की.गृह राज्यमंत्री ने फोन टैपिंग के आरोपों को नकारा.
रेवाशंकर रावल.
जालोर. भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर से सार्वजनिक मंच से कहा कि उनकी जासूसी करवाई जा रही है. फोन टैप करवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह मु्द्दा पार्टी के उचित मंच पर उठाना चाहिए था. लेकिन कभी-कभी मामले इतने उलझ जाते हैं कि उन्हें सार्वजनिक रूप से बोलना पड़ता है. मीणा का यह बयान सामने आते ही राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करके सीएम भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की मांग कर डाली.
मीणा ने फोन टैपिंग का दूसरी बार आरोप सांचौर में आयोजित एक कार्यक्रम में लगाया. मीणा ने रविवार को सांचौर स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में आरोप लगाया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं. उनकी निगरानी के लिए सीआईडी लगातार उनके पीछे लगी हुई है. उन्होंने बताया कि उन्हें एक नोटिस मिला है. पहले भी जब वे आंदोलन करते थे तब भी अधिकारी उनकी जासूसी करते थे. उनकी गतिविधियों पर नजर रखते थे और फोन टैप करते थे.
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह मीणा के आरोपों को नकार चुके हैंउन्होंने जोर देकर कहा कि उनके फोन अभी टैप किए जा रहे हैं. सीआईडी लगातार उनकी निगरानी कर रही है. अब तो यह बंद होना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्रियों से अपील की कि वे इस स्थिति को सुधारें. मीणा के इन आरोपों को पूर्व में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम नकार चुके हैं. उन्होंने बीते गुरुवार को विधानसभा में भी कहा कि किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैप नहीं किया गया है.
पार्टी मीणा को थमा चुकी है नोटिसमीणा की ओर से पूर्व में जब यह आरोप लगाए गए थे तब विपक्ष ने सरकार को घेर लिया था. उसके बाद यह मामला विधानसभा में जबर्दस्त तरीके से उठाया गया था. इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ था और सदन की कार्रवाई बार-बार बाधित हुई. उसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए किरोड़ीलाल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. मीणा ने उसका जवाब भी दिया था. लेकिन अब एक बार फिर से मीणा ने सार्वजनिक मंच से फोन टैपिंग का आरोप लगाकर सियासत को गरमा दिया है.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 15:39 IST
homerajasthan
किरोड़ीलाल मीणा का फिर छलका दर्द, सीएम भजनलाल शर्मा से की अपील