rajasthan bjp president cp joshi Facebook page search showing Child sexual abuse | Exclusive : ये किस नई ‘अटपटी’ मुसीबत में फंस गया राजस्थान BJP अध्यक्ष सीपी जोशी का FB Page? IT टीम भी हैरान

Rajasthan BJP leader CP Joshi : प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के फेसबुक पेज को सर्च करने पर दिक्कत आ रही है। इस संबंध में फेसबुक को ‘रिपोर्ट’ करने के साथ ही समस्या दुरुस्त करने को लेकर ‘रिक्वेस्ट’ की गई है। जवाब का इंतज़ार हो रहा है। ‘सीपी’ नाम से पेज सर्च करने पर फेसबुक एक संदेश दिखा रहा है।
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी एक नई और अटपटी सी मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल, उनका ‘ब्लू टिक’ फेसबुक पेज के ‘सर्च ऑप्शन’ को किन्हीं कारणों से फेसबुक ने होल्ड पर रख दिया है, जिससे इस पेज को सर्च करने वाले यूज़र्स को उनसे जुड़ी जानकारियों और गतिविधियों की जगह फेसबुक की ओर से जारी एक संदेश दिखाई दे रहा है।
फिलहाल फेसबुक के ‘सर्च ऑप्शन’ में आ रही इस अटपटी सी समस्या को लेकर प्रदेश भाजपा की आईटी टीम ने फेसबुक से इसे दुरुस्त करने की रिक्वेस्ट भेजी है, जिसके जवाब का इंतज़ार किया जा रहा है।
पहली बार आई ऐसी ‘अटपटी’ मुसीबत
सीपी जोशी के फेसबुक पेज के ‘सर्च ऑप्शन’ में जो दिक्कत सामने आई है, वो वाकई में गज़ब और अनूठी है। दरअसल, फेसबुक पर सीपी जोशी नाम से सर्च करने पर उसके शुरूआती ‘सीपी’ शब्द को फेसबुक ‘चाइल्ड प्रॉस्टिट्यूशन’ के शॉर्ट फॉर्म ‘सीपी’ मान रहा है, जो फेसबुक की ‘चाइल्ड अब्यूज़’ संबंधी पॉलिसी के दायरे में आता है। ऐसे में ना सिर्फ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के फेसबुक पेज को सर्च करने में दिक्कत आ रही है, बल्कि ‘सीपी’ नाम से शुरू हो रहे हर पेज को सर्च करने पर एक संदेश लिखी पोस्ट दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान BJP ने अब इस नए ‘बिग प्लान’ पर शुरू किया काम, क्या Congress को मिलेगी शिकस्त?
फेसबुक दे रहा ये मैसेज
‘सीपी’ नाम से पेज सर्च करने पर फेसबुक एक संदेश दिखा रहा है। अंग्रेजी में दर्शाये जा रहे संदेश के हिंदी रूपांतरण के अनुसार, ‘बाल यौन शोषण गैरकानूनी है। हमें लगता है कि आपकी खोज बाल यौन शोषण से जुड़ी हो सकती है। बाल यौन शोषण या बच्चों की यौन छवि देखने से कारावास और अन्य गंभीर व्यक्तिगत परिणाम हो सकते हैं। यह दुरुपयोग बच्चों को अत्यधिक नुकसान पहुंचाता है और ऐसी सामग्री को खोजने और देखने से यह नुकसान और बढ़ जाता है। गोपनीय सहायता प्राप्त करने या किसी सामग्री को अनुपयुक्त रूप में रिपोर्ट करने का तरीका जानने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर संपर्क करें।’