Rajasthan BJP Protem Speaker Kalicharan Saraf will administer oath to MLA Devnani will be selected for post of Assembly Speaker in this session | Rajasthan BJP: एक्शन मोड में बीजेपी, कल से विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी, विधायक लेंगे शपथ

जयपुरPublished: Dec 19, 2023 07:35:40 am
Rajasthan BJP: राज्य की भजनलाल सरकार अब एक्शन मोड में दिख रही है। विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कर दी गई है। प्रोटेम स्पीकर बनाए गए वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को सोमवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में शपथ भी दिला दी।
Rajasthan BJP: राज्य की भजनलाल सरकार अब एक्शन मोड में दिख रही है। विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कर दी गई है। प्रोटेम स्पीकर बनाए गए वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को सोमवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में शपथ भी दिला दी। विधानसभा सत्र 20 और 21 को बुलाया जा सकता है। इसमें सभी विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे। इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष पद पर भाजपा की ओर से मनोनीत विधायक वासुदेव देवनानी का चयन भी हो जाएगा। इसके तत्काल बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा। बताया जा रहा है कि मंत्रियों के नामों को एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे में हरी झंडी मिल चुकी है। मंत्रिमंडल में 15 से 18 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।