राजस्थान में तापमापी पारा चढ़ा, सर्दी की हुई छुट्टी, तीन-चार दिन बारिश की भी संभावना नहीं

जयपुर. राजस्थान में सर्दी के तीखे तेवर ढीले हो गए हैं. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही अब सर्दी का अहसास कम हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में वायुमंडल के मध्य स्तरों में पश्चिमी जेट स्ट्रीम के सक्रिय होने से बादल छाए हुए हैं. इसके प्रभाव से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. सोमवार और मंगलवार को सुबह के समय राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं कोहरा छाए रहने की संभावनाएं जरुर हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में अभी भी मौसम शुष्क बना हुआ है. आगामी दिनों में बादलों की आवाजाही जारी रहने की संभावना है. इसके कारण अगले तीन-चार दिन तक बारिश की भी कोई संभावना नहीं है. रविवार को प्रदेश में अलवर को छोड़कर शेष हिस्से में तापमापी पारा 6 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा. अलवर में जरुर पारा 5.2 डिग्री रहा. लेकिन कहीं पर शीत लहर दर्ज नहीं की गई है.
मौसम विभाग के अुनसार सीकर में न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अजमेर, जयपुर और फलौदी में न्यूनतम पारा 12 डिग्री से ऊपर बना रहा है. कई शहरों में यह 10 डिग्री के आसपास रहा. आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है. सूबे में कड़ाके की सर्दी का दौर अब लगभग खत्म हो गया है.
आज और कल के मौसम का यह है पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर और धौलपुर में आज और कल के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं झुंझुनूं में कल कोहरा छाया रह सकता है. जबकि पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ में आज और कल तथा चूरू में कल कोहरा छाए रहने के आसार हैं. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस बार कोहरे ने जमकर कहर बरपाया है. इस बार राजधानी जयपुर में पिछले बरसों के मुकाबले काफी कोहरा छाया रहा.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 08:03 IST