Rajasthan Board 5th, 8th Result 2024 Date: RBSE 5वीं, 8वीं का रिजल्ट पर ये रहा लेटेस्ट अपेडट, जानें कब होगा जारी

RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने पांचवीं और आठवीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार किया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. प्रदेश में आठवीं बोर्ड के 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है. वहीं पांचवीं बोर्ड के 14 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं.
इसके अलावा जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Public2/Default.aspx के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का बीकानेर आने का इंतजार है. शिक्षा निदेशक ही राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट जारी करेंगे.
RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2024 ऐसे करें चेकराजस्थान शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2024 लिखा हो.आवश्यक विवरण यानी रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, जिले का नाम आदि दर्ज करें.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…राजस्थान बोर्ड रिजल्ट rajresults.nic.in पर कर सकते हैं चेक, देखें यहां लेटेस्ट अपडेट्ससेंट्रल कोलफील्ड्स में नौकरी पाने का शानदार अवसर, बस करना होगा ये काम, बेहतरीन मिलेगी सैलरी
Tags: Rajasthan Board of Secondary Education, Rajasthan Board Results
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 09:37 IST