Rajasthan Board Exam 2022: 1 हफ्ते में शुरू हो जाएगी 10वीं की परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली (Rajasthan Board Exam 2022, RBSE Board). आज से यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2022), झारखंड बोर्ड (JAC Board Exam 2022) और राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 (Rajasthan Board Exam 2022) शुरू हो गई है. जहां बाकी बोर्ड्स की 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक साथ शुरू हो रही है (Board Exams 2022), वहीं राजस्थान बोर्ड ने आज यानी 24 मार्च 2022 से सिर्फ 12वीं की परीक्षा शुरू की है. राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 31 मार्च 2022 से शुरू होगी.
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा (Rajasthan Board 10th 12th Exam 2022) 26 अप्रैल 2022 को खत्म होगी. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 (Rajasthan Board Exam 2022) से जुड़े सभी अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक करते रहें. आज राजस्थान बोर्ड 12वीं का मनोविज्ञान का पेपर था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजस्थान बोर्ड परीक्षा पहली शिफ्ट में यानी सुबह 9 बजे से 11.45 बजे तक होगी.
इन बातों को ध्यान में रखें छात्र
राजस्थान बोर्ड परीक्षा (Rajasthan Board Exam 2022) पहले 3 मार्च 2022 से शुरू होने वाली थी लेकिन फिर किन्हीं कारणों से उन्हें मार्च के आखिरी हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. अगर आप भी राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 (RBSE Exam Tips) में शामिल होने वाले हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें.
1- परीक्षा के दौरान राजस्थान बोर्ड गाइडलाइंस (Rajasthan Board Exam Guidelines) का अनिवार्य रूप से पालन करें.
2- बोर्ड परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड लेकर जाएं. उसके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.
3- कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो गए हैं, लेकिन एग्जाम सेंटर में मास्क के बिना एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए मास्क जरूर पहनें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन भी करें.
4- परीक्षा के समय का ध्यान रखें और टाइम से पहले एग्जाम सेंटर पहुंचें.
5- एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं.
6- प्रश्न पत्र पर निर्धारित स्थान पर रोल नंबर लिखना जरूरी है.
7- पेपर पूरा होने के बाद आंसर कॉपी (Answer Copy) के अंत में ‘समाप्त’ लिखें और खाली पेज को तिरछी लाइन से काट दें.
ये भी पढ़ें:
UP Board Exam 2022: आज से शुरू हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा, ध्यान में रखें ये बातें
GK Study Tips: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं? इन तरीकों से बढ़ाएं जीके का ज्ञान
आपके शहर से (अजमेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board exams, Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE, राजस्थान