Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब इतना सिलेबस होगा कवर
जयपुर. Rajasthan 10th 12th Board Exam 2023: राजस्थान शिक्षा विभाग ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड ने नोटिस जारी कर 10वीं, 12वीं के सिलेबस में 2022 में की गई कटौती को निरस्त कर दिया है. जिसके बाद अब 2023 में सिलेबस पूरा 100 फ़ीसदी रहेगा.
शिक्षा विभाग के शासन सहायक सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि, ‘परीक्षा 2022 में पाठ्यक्रम की गई 30 फीसदी कटौती को निरस्त कर परीक्षा दो 2023 के लिए 10वीं व 12वीं में सभी विषयों में 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम लागू किया जाए.’
आदेश में आगे कहा गया है कि, ‘परीक्षा 2022 के लिए अनुमोदित प्रश्नपत्रों के पैटर्न यथावत रहेंगें, लेकिन प्रश्न पत्र में विकल्प केवल दीर्धउत्तरीय प्रश्नों में ही दिया जाए. लघुउत्तरीय प्रश्नों का विकल्प नहीं दिया जाए. उपरोक्त बिंदुओं के अनुरूप परीक्षा 2023 के लिए नए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए.’ साथ ही नोटिस में यह भी लिखा है कि प्रश्नपत्र हल करने के लिए समयावधि को 2.45 घंटे के स्थान पर 3.15 घंटे पूर्ववत किया जाए.
ये भी पढ़ें-
Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट में 10वीं, ग्रेजुएट के लिए नौकरी की भरमार, जल्द करें आवेदन
RRB Group D Exam : ग्रुप डी परीक्षा के बाद जानें आगे की प्रक्रिया, कब तक होगी नियुक्ति
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board exam, Education
FIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 09:46 IST