Rajasthan Board Exam Date Sheet 2022 RBSE 10th and 12th board exam date announce check time table

Rajasthan Board Exam Date Sheet 2022 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 24 मार्च और 10वीं की 31 मार्च से शुरू होगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल को संपन्न होंगी. राजस्थान बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल घोषित करते समय बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत इंग्लिश पेपर से होगी. पांच अप्रैल को साइंस और 12 अप्रैल को गणित का पेपर होगा.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा जनवरी में दिए गए एक बयान के अनुसार इस बार राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6,074 केंद्रों पर होगी.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
रिपोर्ट के अनुसार संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. शिक्षा मंत्री कल्ला के अनुसार, 60 आंसर शीट कलेक्शन सेंटर सहित 300 केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील घोषित किया गया है. राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board Examination date, Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE