Rajasthan Budget 2022 cm ashok gehlot announce 1 lakh vacancy bharti know jobs and education announcements

Rajasthan Budget 2022 : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बुधवार को बजट पेश किया. इसमें बेरोजगार युवाओं के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि एक लाख पदों पर भर्ती निकलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने एक लाख से अधिक नियुक्तियां दी हैं. जबकि 1.25 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है.
सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में यह भी बताया कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रीट के पुराने स्टूडेंट्स से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. पहले जो सुविधाएं परीक्षाओं में मिलीं थीं, वह फिरे दी जाएंगी. साथ ही फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एसओजी में एंटी चीटिंग सेल का गठन किया जाएगा.
शिक्षा को लेकर राजस्थान सरकार की अहम घोषणाएं
-3820 सेकंडरी स्कूल सीनियर सेकंडरी में क्रमोन्नत किए जाएंगे
– शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000—1000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलेंगे.
– अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों के शिक्षकों का अलग से कैडर बनेगा, अंग्रेजी के 10 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी.
– 19 जिलों में खुलेंगे 36 कन्या महाविद्यालय. अजमेर, ब्यावर, बीकानेर, दौसा, भरतपुर, चुरु, जयपुर, गोविंदगढ़, सांगानेर, जोधपुर आदि.
– 25 कन्या कॉलेजों में नए विषय शुरू होंगे.
– दिल्ली के उदयपुर हाउस में 500 युवाओं के लिए 300 करोड़ की लागत से नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फेसिलेशन सेंटर बनेगा. इस सेंटर में दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा ठहर सकेंगे.
– CISF की तर्ज पर RISF के गठन की घोषणा. इसके तहत 2000 हजार सुरक्षाकर्मियों की भर्ती होगी. इनकी तैनाती रिको जैसे इंडस्ट्रियल एरिया में की जाएगी.
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना लागू होगी. इसके तहत 20 हजार महिलाओं को घर बैठे रोजगार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी
Sarkari Naukri Result 2022, Govt jobs 2022: यहां निकली हैं 10वीं पास के लिए बंपर नौकरियां, इस तारीख से पहले करें आवेदन
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Budget, CM Ashok Gehlot, Government job