Rajasthan

Rajasthan Budget 2022 know 10 Big Announcements made by Chief minister Ashok Gehlot check details rjsr

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने आज राजस्थान का वर्ष 2022-23 का बजट (Rajasthan Budget) पेश कर दिया है. इस बजट में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सभी वर्गों को साधने का भरपूर प्रयास किया है. राजस्थान में इस बार पहली दफा कृषि बजट अलग से पेश किया गया है. इसमें गहलोत ने किसानों के लिये बड़ी घोषणाओं का पिटारा खोला है. वहीं सरकारी कर्मचारियों को सबसे बड़ी सौगात देते हुये उनकी बरसों से लंबित चल रही पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को पूरा कर दिया है. इस बार राजस्थान में 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने जैसी बड़ी घोषणा भी की गई है. सीएम ने गहलोत 2 घंटे 57 मिनट में अपना बजट भाषण पूरा किया. इसमें उन्होंने सभी वर्गों के साथ ही सभी क्षेत्रों को भी छूने का प्रयास किया है.

सीएम अशोक गहलोत के बजट भाषण शुरू करते ही विपक्षी बीजेपी पार्टी ने रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अपना विरोध जताया. बीजेपी विधायकों ने सदन में रीट की सीबीआई जांच कराने की मांग वाली तख्तियां दिखाई. करीब तीन घंटे के बजट भाषण में सीएम गहलोत ने कई बार पानी पिया. वहीं उनकी घोषणाओं पर सत्ता पक्ष ने जमकर तालियां बजाई. सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण की शुरुआत शायरी से शुरू की और बाद में शायरी के साथ ही इसे समाप्त किया.

बजट भाषण में सीएम गहलोत ने ये बड़ी घोषणायें की

– 50 यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली. 118 लाख घरेलू उपभोक्ता को इसका लाभ मिलेगा

– मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में अब 10 लाख रुपये तक इलाज मिलेगा.

– मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू होगी. इसमें 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा निशुल्क उपलब्ध होगा.

– सभी राजकीय अस्पताल में आउट डोर-इनडोर की फ्री सुविधा मिलेगी.

– इंग्लिश मीडियम 2000 स्कूल खोले जाएंगे. अंग्रेजी माध्यम के 10,000 शिक्षकों की भर्ती होगी.

– CISF की तर्ज पर RISF का गठन किया जाएगा. इसमें 2 हजार कर्मचारियों की भर्ती की जायेगी.

– ग्रामीण क्षेत्रों की सडको पर 2000 करोड़ खर्च किये जायेंगे.

– पर्यटन को मजबूत करने के लिये इसे उद्योग का दर्जा दिया गया है.

– प्रदेश के सभी जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन की बनाने की घोषणा की गई है.

-1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए पहले की तरह पेंशन योजना की घोषणा.

– 2022 में होगी रीट की परीक्षा. पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62000 की. एक लाख अतिरिक्त पदों की भर्ती की घोषणा.

– प्रत्येक जिले में 3 अहम सड़कें रिपेयर की जांयेगी. प्रत्येक विधानसभा में सड़कों के लिए 10 करोड़ की घोषणा.

– 5000 नए डेयरी बूथ खोले जायेंगे. इनमें महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी.

– मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि 2000 करोड़ से बढ़ाकर 5000 करोड़ करने का ऐलान

– जैविक खेती के प्रोत्साहन के लिए 600 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

– मनरेगा में अब 100 दिन की बजाय 125 दिन काम मिलेगा.

आपके शहर से (जयपुर)

  • Rajasthan Budget Highlights: बजट में सीएम गहलोत ने की ये 10 बड़ी घोषणाएं, जानिए एक नजर में

    Rajasthan Budget Highlights: बजट में सीएम गहलोत ने की ये 10 बड़ी घोषणाएं, जानिए एक नजर में

  • Rajasthan Budget Highlights: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, लागू होगी ये पुरानी योजना, जानें सबकुछ

    Rajasthan Budget Highlights: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, लागू होगी ये पुरानी योजना, जानें सबकुछ

  • Rajasthan Budget 2022 Live: गहलोत ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, पुरानी पेंशन योजना की बहाल

    Rajasthan Budget 2022 Live: गहलोत ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, पुरानी पेंशन योजना की बहाल

  • Rajasthan Budget 2022: CM अशोक गहलोत ने खोला राहत का पिटारा, मिलेगी मुफ्त बिजली, पढ़ें डिटेल

    Rajasthan Budget 2022: CM अशोक गहलोत ने खोला राहत का पिटारा, मिलेगी मुफ्त बिजली, पढ़ें डिटेल

  • छात्रा की हत्या के बाद लड़की के कपड़ों में भागा था टीचर, एक दिन पहले कर ली थी प्लानिंग, 15 शहर घूमा

    छात्रा की हत्या के बाद लड़की के कपड़ों में भागा था टीचर, एक दिन पहले कर ली थी प्लानिंग, 15 शहर घूमा

  • टीचर छात्रा का रेप करने में सफल नहीं हुआ गला घोंटकर मार डाला, फिर सिर मुंडवा कर बहन के घर छिप गया

    टीचर छात्रा का रेप करने में सफल नहीं हुआ गला घोंटकर मार डाला, फिर सिर मुंडवा कर बहन के घर छिप गया

  • Indian Railway: IRCTC करायेगा 7 ज्योतिर्लिंगों की सुखद यात्रा, जानिये पूरा शेड्यूल और किराया

    Indian Railway: IRCTC करायेगा 7 ज्योतिर्लिंगों की सुखद यात्रा, जानिये पूरा शेड्यूल और किराया

  • भाई नहीं था तो पूरा गांव बन गया मामा, चंद घंटे में 4 लाख जुटाकर भरा मायरा, भावुक हुईं मां

    भाई नहीं था तो पूरा गांव बन गया मामा, चंद घंटे में 4 लाख जुटाकर भरा मायरा, भावुक हुईं मां

  • टीचर की शर्मनाक करतूत, 10वीं की छात्रा का हाथ पकड़कर बोला- मुझे खुश कर दो, बढ़िया नंबर दूंगा

    टीचर की शर्मनाक करतूत, 10वीं की छात्रा का हाथ पकड़कर बोला- मुझे खुश कर दो, बढ़िया नंबर दूंगा

  • OMG: पत्नी ने मारा ताना, 'मेरी खरीदी कार मत चलाया करो', गुस्साए पति ने पेट्रोल छिड़क गाड़ी फूंक डाली

    OMG: पत्नी ने मारा ताना, ‘मेरी खरीदी कार मत चलाया करो’, गुस्साए पति ने पेट्रोल छिड़क गाड़ी फूंक डाली

  • Rajasthan Budget 2022: गहलोत सरकार सभी 200 MLAs को देगी  iPhone 13, कीमत जानकार चौंक जायेंगे आप

    Rajasthan Budget 2022: गहलोत सरकार सभी 200 MLAs को देगी iPhone 13, कीमत जानकार चौंक जायेंगे आप

Tags: Ashok gehlot news, Budget, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj