Rajasthan Budget 2022 reet 2022 will held in july cm ashok gehlot announce check latest updates
REET 2022 : राजस्थान बजट 2022-23 पेश करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 को लेकर अहम घोषणा की. मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने बजट भाषण के दौरान बताया कि रीट 2022 का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रीट भर्ती के लिए पदों की संख्या 32000 से बढ़ाकर 62 हजार कर दी गई है. सीएम गहलोत ने कहा कि पूर्व में परीक्षा दे चुके युवाओं से दोबारा परीक्षा शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान जो सुविधाएं पहले दी जाती थीं, उन्हें फिर से दिया जाएगा. राज्य सरकार ने रीट अभ्यर्थियों को रोडवेज और निजी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधाएं दी थी. रीट 2022 में भी यह सुविधा मिलेगी.
इंग्लिश मीडियम स्कूल
राजस्थान सरकार माध्यमिक विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड करने की योजना बना रही है. इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1000-1000 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे. राजस्थान सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षकों के लिए अलग कैडर बनाएगी. इन स्कूलों में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. साथ ही 19 जिलों में 36 महिला कॉलेज खोले जाएंगे और 25 गर्ल्स कॉलेजों में नये विषयों की पढाई शुरू होगी.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Budget, CM Ashok Gehlot, REET exam