राजस्थान बजट 2024: राजसमंद के हाथ लगा खजाना, खुलेगी मार्बल मंडी, जिला अस्पताल का होगा कायकल्प

राजस्थान की वित्तमंत्री ने राज्य का बजट पेश कर सबको खुश कर दिया. कोशिश की गई कि हर जिले को, हर वर्ग को कुछ ना कुछ सौगात मिले. गरीब से लेकर अमीर तक के लिए कुछ ना कुछ इस बजट में शामिल किया गया. राजसमंद के लिए भी दीया कुमारी ने बजट में राज्य सरकार का खजाना खोल दिया.
बजट में इस बार राजसमंद जिले को काफी कुछ मिला है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है जिले में मार्बल मंडी का खुलना. इससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. साथ ही जिले की इनकम का एक बड़ा सोर्स शुरू होगा. इसके अलावा बजट में सड़कों के चौड़ीकरण और नए सड़क निर्माण की भी घोषणा की गई है. बजट को देखते हुए जिले की तस्वीर बदलती नजर आने लगी है.
राजसमंद के लिए बजट में जारी की गई कुछ ख़ास बातें…
– खारी फीडर की रिपेयरिंग और चौड़ाई बढ़ाने के लिए 150 करोड़ का बजट जारी किया गया है.
– देवगढ़, आमेट CHC को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा.
– सरदारगढ़ और कुंवारिया PHC को CHC मेंं क्रमोन्नत किया जाएगा.
– राज्यावास उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा.
– देवगढ़ में 220 केवी, केलवाड़ा में 132 केवी जीएसएस निर्माण की घोषणा की गई.
– जाखम बांध आधारित वृहद परियोजना से राजसमंद जिले को जोड़ने की घोषणा की गई.
– आगरिया फीडर रिपेयरिंग के लिए 5 करोड रुपए की घोषणा की गई.
– RK जिला अस्पताल की क्षमताओं में वृद्धि की जाएगी.
– देवगढ़ से भीलवाड़ा तक 20 किलोमीटर की सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.
– विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट न्यायालय की घोषणा की गई.
– गिलुंड तहसील को क्रमोन्नत कर तहसील बनाने की घोषणा की गई.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Diya Kumari, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 14:01 IST