Rajasthan budget 2025: सरकार का सराहनीय काम’… रिंग रोड और एक्सप्रेसवे पर जनता ने जताई खुशी, जानें क्या कहा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 18:50 IST
राजस्थान के बजट में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की घोषणा की. वहीं, राजधानी जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे. बता दें कि पिछले बजट में 1500 करोड़ रुपए सड़को…और पढ़ेंX
राजस्थान बजट 2025
हाइलाइट्स
राजस्थान में 15 शहरों में रिंग रोड बनेगी.जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ आवंटित.9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की घोषणा.
जोधपुर:- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार का दूसरा बजट आज पेश किया गया, जिसमें विशेष रूप से सड़कों पर विशेष रूप से फोकस किया गया है. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की घोषणा की. वहीं, राजधानी जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे. बता दें कि पिछले बजट में 1500 करोड़ रुपए सड़कों पर खर्च करने की घोषणा की थी.
रिंग रोड बनने से ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से पूरी तरह से निजात मिल सकेगी, ताकि सुगम और व्यवस्थित यातायात चल सकेगा. बजट में दिया कुमारी ने राजस्थान के 15 शहरों में रिंग रोड बनवाने का ऐलान किया. बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा सहित 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान रखा है.
रिंग रोड में यह रहेगा खासप्रदेश में 5 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से सड़क व ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा. 2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे, जिसमें 60 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी. बीओटी मॉडल पर ये बनेगा. 21 हजार किमी सड़कें 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी.
5 हजार से अधिक गांवों में अटल प्रगति पथइन गांवो में बनेंगी सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे. मरुस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा दी जाएगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा. 5 हजार से अधिक गांवों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ बनेंगे. 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों में यह काम अगले साल होंगे.
15 शहरों के लिए रिंग रोड का ऐलानलोकल 18 से खास बातचीत करते हुए समाजसेवी दिनेश पिंटू सारस्वत ने कहा कि 15 शहरों के लिए जो रिंग रोड की घोषणा की गई है, वह काफी सराहनीय घोषणा है. इससे यातायात व्यवस्था जो बाधित होती थी, उससे समाधान तो होगा ही, साथ ही साथ यातायात व्यवस्था और अधिक सूचारू रूप से संचालित हो सकेगी. जोधपुर शहर के लिए अच्छी बात है, मगर इस रिंग रोड के कार्य को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए. बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा सहित 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण हो जाएगा, तो दुर्घटनाएं जो होती हैं, उसमें कमी आएगी. आबादी के बढ़ने के साथ ही वाहन काफी बढ़े हैं. इसलिए यह काफी फायदेमंद होगी.
ये भी पढ़ें:- Budget 2025: विद्यार्थियों ने बताया शानदार, किसानों ने जताई नाराजगी! बजट को लेकर क्या बोली राजस्थान की जनता?
धरातल पर उतारना जरूरीLocal 18 से बातचीत करते हुए युवा नेता अंकित गहलोत ने कहा कि बजट घोषणा रिंग रोड की सराहनीय कही जा सकती है, जिसकी लम्बे समय से कमी महसूस की जा रही थी. मगर योजना पर इम्प्लिमेंट होना बेहद ही जरूरी है. राजस्थान सरकार ने रिंग रोड की घोषणा की है, वह तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घोषणा कर चुके हैं. रिंग रोड से जोधपुर और आसपास के जिलों को काफी सुविधा होगी. बजट घोषणा को धरातल पर उतारकर रिंग रोड को बनाया जाता है, तब जाकर जनता को राहत मिल पाएगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 18:30 IST
homerajasthan
शहरों को मिलेगी रिंग रोड की सौगात, राजस्थान बजट 2025 में क्या-क्या घोषणा?